(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Travis Head: शतक लगाने के बाद क्यों चीखते चिल्लाते नहीं हैं ट्रेविस हेड, जानें क्यों बैट के ऊपर रख देते हैं हेल्मेट
IPL 2024: ट्रेविस हेड अक्सर शतक लगाने के बाद बहुत इमोशनल हो जाते हैं. इसके पीछे उनके एक दोस्त की कहानी छुपी हुई है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
IPL 2024: ट्रेविस हेड आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने बीते शनिवार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 32 गेंद में 89 रन की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है. मगर इससे पहले उन्होंने इसी सीजन में RCB के खिलाफ 39 गेंद में शतक ठोक कर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया था. उसके बाद उन्होंने अपने बैट को हेल्मेट पहना कर अनोखे अंदाज में शतकीय पारी को सेलिब्रेट किया था. काफी लोगों के मन में सवाल था कि ये आखिर कैसा सेलिब्रेशन का तरीका है.
जब ट्रेविस हेड से पूछा गया कि एक तरफ काफी बल्लेबाज अनोखे तरीकों से शतकीय पारी को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन उनके शांत रहने की क्या वजह है. हेड ने बताया कि कुछ साल पहले उनके सबसे अच्छे मित्रों में से एक फिलिप ह्यूज की सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी. इसलिए ट्रेविस हेड के बल्ले से जब भी शतक लगता है, वो फिलिप ह्यूज को एक शहीद की तरह सम्मानित करते हैं. याद दिला दें कि साल 2019 में ट्रेविस हेड ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना सबसे पहला शतक लगाया था. उन्होंने उस शतकीय पारी को भी फिलिप ह्यूज को समर्पित किया था.
कब हुआ था फिलिप ह्यूज का निधन?
आपको याद दिला दें कि 25 नवंबर, 2014 को ऑस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड डोमेस्टिक टूर्नामेंट में फिलिप ह्यूज साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे और उनका मैच न्यू साउथ वेल्स से हो रहा था. ह्यूज 161 गेंद में 63 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन शॉन एबट द्वारा फेंकी गई बाउंसर गेंद उनके हेल्मेट पर जा लगी थी. ह्यूज उस समय खड़े-खड़े ही मैदान पर गिर गए थे और अस्पताल में जांच के दौरान उन्होंने 27 नवंबर, 2014 के दिन शरीर त्याग दिया था.
यह भी पढ़ें:
RCB ने जीता टॉस, सिराज और ग्रीन की वापसी, प्लेइंग XI देख हो जाएंगे हैरान