SRH vs GT Toss And Playing Update: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस ने प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. गुजरात अपना आखिरी मुकाबला हारकर आ रही है, जबकि हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी.
गुजरात ने कुल दो बदलाव किए हैं. कप्तान गिल ने बताया कि स्पिनर नूर अहमद आए हैं स्पेंसर जॉनसन की जगह और दर्शन नालकंडे ने साई किशोर को रिप्लेस किया है. इसके अलावा हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस ते वक़्त बताया कि वह सेम टीम के साथ उतरे हैं.
टॉस के बाद क्या बोले शुभमन गिल?
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बॉलिंग करते, यह अच्छा विकेट दिख रहा है. ज़ाहिर तौर पर यहां पीछे देखते हुए बहुत अच्छी यादे हैं और आगे भी अच्छी यादे बनाना चाहूंगा. आशू पा (आशीष नेहरा) और मैनेजमेंट से जो सपोर्ट मिला है, वह शानदार है."
टॉस के बाद क्या बोले पैट कमिंस?
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे, अच्छा विकेट दिख रहा तो हम बोर्ड पर कुछ रन लगाना चाहते हैं. उस बारे में नहीं पता, लेकिन यहां अच्छी यादें हैं और यह खचाखच भरा हुए स्टेडियम है. हमने सबसे बड़ा स्कोर बनाया, उसके बिल्कुल काबिल हैं लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होगा. अगर हमारे पास अच्छा क्रैक है, तो फिर हम उसके करीब पहुंच सकते हैं."
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, इस कारण पूरे सीजन से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा