Shikhar Dhawan Reaction: आईपीएल का 23वां मैच रोमांच से भरपूर रहा. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. ये मैच आखिरी ओवर तक चला. पंजाब किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही. पंजाब किंग्स ये मैच 2 रन से हार गई. इस हार के बाद पीबीकेएस पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. पंजाब किंग्स की हार के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने इसके पीछे की वजह बताई.
शिखर धवन ने किसे ठहराया कसूरवार?
पीबीकेएस के कप्तान शिखर धवन ने अपने बयान में हार के लिए बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में एसआरएच के छोड़े गए कैच को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही वह अपनी टीम की बल्लेबाजी से भी नाराज दिखे.
शिखर धवन ने कहा, "आखिरी गेंद पर कैच छूट जाना भी निराशाजनक रहा. इससे हैदराबाद का स्कोर 10-15 रन कम हो सकता था. असल में, बल्लेबाजी ने हमें थोड़ा निराश किया. हालांकि, युवा खिलाड़ियों शशांक और आशुतोष का लगातार अच्छा प्रदर्शन सकारात्मक पहलू है. ये युवा खिलाड़ी आखिर तक मैच को खत्म करने की उम्मीद जगाते रहे. इतनी करीबी हार से हमें भविष्य के मैचों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा, लेकिन निश्चित रूप से हमें अपनी कमियों को दूर करना होगा."
शिखर धवन ने यह भी कहा कि "मुझे लगता है कि शशांक और आशुतोष ने शानदार बल्लेबाजी की. हमने हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर पर रोक लिया था, लेकिन शुरुआती 6 ओवरों में 3 विकेट गंवाना भारी पड़ा. गेंद ज्यादा बाउंस नहीं ले रही थी, ऐसे में हर खिलाड़ी को अपनी पारी का आकलन कर के अगले मैच में बेहतर रणनीति बनानी होगी."
एसआरएच बनाम पीबीकेएस स्कोरकार्ड
दोनों टीमें अपना पांचवां मैच खेलने मैदान पर उतरी थीं. पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. एसआरएच के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी की. नीतीश ने 37 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और चार चौके शामिल थे. हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बोर्ड पर लगाए. इसके जवाब में जब पंजाब की टीम मैदान में उतरी तो उसने शुरुआती ओवर में ही एक विकेट खो दिया. पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 25 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें एक छक्का और छह चौके शामिल थे. पीबीकेएस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए. जिसके बाद पंजाब 2 रनों से मैच हार गई.
यह भी पढ़ें: PBKS vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें अब तक कौन किस पर रहा हावी