Lucknow Super Giants IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अगले सीजन की अभी से तैयारी शुरू कर दी है. टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ को बढ़ाया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच श्रीधरन श्रीराम लखनऊ की टीम में शामिल हुए हैं. उन्हें असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी दी गई है. लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर हैं. वहीं टीम के ग्लोबल मेंटर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर हैं. अब श्रीराम भी टीम से जुड़ गए हैं.
श्रीधरन के पास कोचिंग का काफी अनुभव है. वे बांग्लादेश की टी20 टीम के साथ जुड़े थे. उनकी कोचिंग में टीम ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 में शानदार जीत दर्ज की थी. वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज 2021-22 के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी सपोर्ट स्टाफ की भूमिका में रह चुके हैं. श्रीधरन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए असिस्टेंट कोच रह चुके हैं.
गौरतलब है कि श्रीराम भारत के लिए 8 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 9 विकेट लिए और 81 रन बनाए. वे 133 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 85 विकेट लिए और 9539 रन बनाए. श्रीराम ने इस फॉर्मेट में 32 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 147 मैचों में 4169 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 115 विकेट लिए हैं.
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उसने पिछले सीजन में अच्छा परफॉर्म किया था. टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. लेकिन केएल राहुल चोट की वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. लखनऊ ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए 8 में जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे पर श्रीलंका और बांग्लादेश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फैसला हमारी सहमति...