IPL 2024 Stats: इन 10 खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा 17वां सीजन, दमदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को किया हैरान
IPL 2024 Top 10 Players: हम आईपीएल 2024 में उन प्लेयर्स के बारे बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग प्रदर्शन से टीम को बहुत फायदा पहुंचाया है.
![IPL 2024 Stats: इन 10 खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा 17वां सीजन, दमदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को किया हैरान IPL 2024 Stats best 10 players harshal patel avesh khan travis head Sunil Narine and more IPL 2024 Stats: इन 10 खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा 17वां सीजन, दमदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को किया हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/3efda5ed63ff00ddc481347cba1baefb1716730743183208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Top 10 Best Players: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अपने आखिरी चरण में है. आज रविवार (26 मई) को केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. प्ले ऑफ में पहुंचने से पहले दोनों टीमें नंबर 1 और नंबर 2 पर काबिज रहीं थीं. आईपीएल 2024 कई मायनों में बेहद खास रहा है. इस साल कई क्रिकेटर्स की प्रतिभा उभरकर सामने आई हैं. हम आईपीएल 2024 में उन प्लेयर्स के बारे बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग प्रदर्शन से टीम को बहुत फायदा पहुंचाया है.
1. हर्षल पटेल: आईपीएल 2022 में पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने एक बार फिर से वापसी की है. इस साल उनका फॉर्म दमदार रहा है. हर्षल पटेल ने इस साल 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49 ओवर डाला है. हर्षल ने इस साल सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए हैं.
2. वरुण चक्रवर्ती: वरुण चक्रवर्ती ने कई बैट्समैन को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया है. इस साल वरुण चक्रवर्ती ने 13 मैचों में 48 ओवर फेंके हैं. इसमें उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए हैं. यदि आज वरुण पांच विकेट ले लेते हैं तो वे पर्पल कैप होल्डर बन जाएंगे.
3. आवेश खान: राजस्थान रॉयल्स के आवेश खान का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए भी राहत भरा होगा. आवेश टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए रिजर्व प्लेयर हैं. इस आईपीएल उन्होंने 15 मैचों में 54.5 ओवर किए हैं. इसमें उन्होंने 27.68 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं.
4. टी नटराजन: सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस साल टी नटराजन ने 13 मैचों में 49.2 ओवर किए हैं. नटराजन ने इस सीजन 22.95 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं.
5. तुषार देशपांडे: सीएसके की ओर से खेलते हुए तुषार देशपांडे ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया. तुषार ने 13 मैचों में 24.94 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं.
6. रियान पराग: राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलते हुए इस साल रियान ने 15 मैचों में 52.09 की औसत से 573 रन अपने नाम किए हैं.
7. ट्रेविस हेड: वर्ल्ड कप 2023 से भारत में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर बोला है. ट्रेविस हेड ने इस साल के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए 14 मैचों में 43.62 की औसत से 567 रन अपने नाम किए हैं.
8. अभिषेक शर्मा: इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. अभिषेक ने इस साल 15 मैचों में 34.43 की औसत से 482 रन बनाए हैं.
9. सुनील नरेन: केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर सुनील नरेन ने इस साल दमदार प्रदर्शन किया है. नरेन ने बल्ले और बॉल दोनों से गजब का खेल दिखाया है. नरेन ने 37.08 की औसत से इस सीजन 482 रन बनाए हैं. जबकि, 16 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
10. ऋषभ पंत: कार हादसे के बाद ऋषभ पंत ने शानदार कमबैक किया है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ ने इस साल 13 मैचों में 40.55 की औसत से 446 रन बनाए हैं. बता दें कि ऋषभ आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर के लिए पहली प्रायोरिटी हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)