Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोमवार रात को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उनकी इस धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद को सात विकेट से मात दी. 12 मैचों में मुंबई इंडियंस की ये चौथी जीत रही. मैच के बाद सूर्यकुमार ने बताया कि उन्होंने काफी समय बाद इस तरह की पारी खेली है.
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
मैच के बाद बातचीत में सूर्यकुमार ने बताया कि उन्हें चोट को लेकर कोई फिक्र नहीं है क्योंकि उन्होंने 20 ओवर फील्डिंग की और 18 ओवर बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा- "मैंने काफी समय बाद इस तरह की पारी खेली है. मैंने 20 ओवर फील्डिंग की और 18 ओवर बल्लेबाजी की, थकान जरूर महसूस हो रही है. लेकिन ये वक्त की मांग थी. जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो टीम को अंत तक बल्लेबाजी करने वाले की जरूरत थी. गेंद स्विंग होना कम हुआ, तो मैंने नेट्स में अभ्यास किए गए अपने सभी शॉट्स खेले. मेरा इरादा वही रहता, मैं उसी तरह से खेलता."
MI के लिए दो शतक लगा चुके हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव अब तक मुंबई इंडियंस के लिए दो शतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा ने भी अब तक दो शतक लगाए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, लेंडल सिमंस और कैमरून ग्रीन ने एक-एक शतक लगाया है.
MI vs SRH मैच समरी
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद ने शुरुआत से ही लगातार विकेट गंवाए और अंत में ट्रैविस हेड और कप्तान पैट कमिंस की पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 173 रन बनाए.
जवाब में मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती बल्लेबाजों को जल्दी गंवा दिया और 31 रन पर ही 3 विकेट खो दिए. इसके बाद सूर्यकुमार और तिलक वर्मा ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 16 गेंद रहते हुए जीत दिला दी. सूर्यकुमार को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें: MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा की बराबरी, Mumbai Indians के लिए बनाए यह रिकॉर्ड