Watch: शतक के बाद सूर्या ने लगाया वीडियो कॉल, देखें किससे हुई बात
IPL 2024 MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतकीय पारी के बाद वाइफ देविशा को वीडियो कॉल किया. हालांकि देविशा स्टेडियम में ही थीं.
![Watch: शतक के बाद सूर्या ने लगाया वीडियो कॉल, देखें किससे हुई बात IPL 2024 Suryakumar yadav video call after century wife devisha shetty MI vs SRH Watch: शतक के बाद सूर्या ने लगाया वीडियो कॉल, देखें किससे हुई बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/7b34543ebf9612f59f26b640c4baded91715084769434344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 MI vs SRH: मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ दिया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए. सूर्या की इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उन्होंने शतकीय पारी के बाद वाइफ देविशा शेट्टी को वीडियो कॉल किया. इसका एक दिलचस्प वीडियो मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सूर्या-देविशा के वीडियो पर फैंस ने दिलचस्प रिएक्शन दिए हैं.
दरअसल सूर्या ने मुंबई के लिए नाबाद शतक लगाया. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए. सूर्या ने इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. सूर्या के शतक के दम पर मुंबई ने दमदार जीत दर्ज की. सूर्या ने जीत के बाद वीडियो कॉल पर वाइफ देविशा से बात की. देविशा स्टेडियम में ही थीं. लेकिन सूर्या मैदान पर थे. इस बातचीत का वीडियो मुंबई इंडियंस ने एक्स पर शेयर किया है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्या ने शतक लगाया. तिलक वर्मा ने नाबाद 37 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. ईशान किशन ने 9 रन बनाए. रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए. नमन धीर खाता तक नहीं खोल पाए.
अगर सूर्याकुमार यादव का आईपीएल 2024 का ओवर ऑल प्रदर्शन देखें तो वह अच्छा रहा है. सूर्या ने 9 मैचों में 334 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 102 रन रहा है. अगर आईपीएल परफॉर्मेंस को देखें तो उन्होंने 148 मैच खेले हैं. इस दौरान 3583 रन बनाए हैं. सूर्या ने आईपीएल में 2 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं.
Saare achievements ek taraf, woh phone call to your favourite person ek taraf.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 7, 2024
Hai na, दादा? 🥹🫶#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @surya_14kumar pic.twitter.com/WDdIFSDBgH
यह भी पढ़ें : Photos: सारा तेंदुलकर ने वानखेड़े में ढाया कहर, मुंबई इंडियंस को किया चीयर, तस्वीरें वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)