IPL 2024: टी नटराजन हुए Pat Cummins के दीवाने, बताया क्यों SRH कप्तान से है हुआ खास लगाव
T Natarajan: आईपीएल 2024 में टी नटराजन अपनी गेंदबाजी से हैदराबाद के लिए खूब विकेट ले रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका श्रेय कप्तान पैट कमिंस को दिया. साथ ही और भी कई बाते कहीं.
![IPL 2024: टी नटराजन हुए Pat Cummins के दीवाने, बताया क्यों SRH कप्तान से है हुआ खास लगाव IPL 2024 T Natarajan talk about Pat Cummins told why he has special attachment with the SRH captain IPL 2024: टी नटराजन हुए Pat Cummins के दीवाने, बताया क्यों SRH कप्तान से है हुआ खास लगाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/ed93ec983fdcf59001c37c830e9b46041714975923969854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T Natarajan on Pat Cummins: एक समय सिर्फ यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाज माने जाने वाले टी नटराजन अब और भी ज्यादा किस्म की गेंदें फेंकने में माहिर हो गए हैं. उनके गेंदबाजी के शस्त्रागार में अब तेज गेंदों के साथ धीमी बाउंसर भी शामिल हो चुकी हैं. इस आईपीएल सीजन में जहां गेंदबाजों पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है, वहीं नटराजन अपनी किफायती गेंदबाजी से इस कदर प्रभावित कर रहे हैं कि उन्होंने एक मैच में मेडन ओवर भी फेंका.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए एक इंटरव्यू में नटराजन ने गेम के दौरान कमिंस के साथ फील्डिंग प्लेसमेंट पर चर्चा करने, पैट कमिंस की लीडरशिप और चेपॉक में एमएस धोनी को गेंदबाजी करने जैसे कई विषयों पर बातचीत की है.
नटराजन ने की कप्तान कमिंस की तारीफ
नटराजन ने कहा "पैट कमिंस मुझे बहुत आजादी देते हैं, वह बहुत मजबूत हैं. उन्होंने मुझसे कहा है 'चिंता मत करो, चाहे कुछ भी हो, मैं तुम्हारे लिए हूं'- मैं उनसे बहुत जुड़ गया हूं."
दरअसल नटराजन से पूछा कि- आप अक्सर मैच के दौरान कमिंस के साथ फील्डिंग पोजीशन पर चर्चा करते हैं. उनकी कप्तानी ने टीम और खासकर गेंदबाजी आक्रमण को कैसे मजबूत बनाया है?
तो उनका जवाब था कि- "वह मुझे काफी फ्रीडम देते हैं, और पूरी गेंदबाजी के दौरान साथ में कम्युनिकेशन के मामले में भी वह बहुत मजबूत हैं. मुझे लगता है कि वह एक गेंदबाज के रूप में मेरी मानसिकता को समझते हैं, इसलिए यह बहुत बड़ा फायदा है कि वह मेरे कप्तान हैं. शुरू करने के लिए, मैं अपनी योजनाओं और ताकत के साथ गेंदबाजी करूंगा. अगर मुझे कोई उलझन होती है, तो मैं उनसे बात करता हूं और अधिक स्पष्टता हासिल करता हूं. उन्होंने मुझसे कहा है- 'चिंता मत करो, जो कुछ भी होता है, मैं तुम्हारे लिए हूं.' मैं एक शांत व्यक्ति हूं, कभी-कभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ ज्यादा बात भी नहीं करता. लेकिन मैं पैट कमिंस से काफी जुड़ गया हूं. जाहिर है, विश्व कप जीतने वाले कप्तान के तहत खेलना खुशी की बात है."
नटराजन को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने पर टॉम मूडी ने जताई चिंता
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी के अनुसार, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन ना हो पाने के लिए "बदकिस्मत" थे. लेकिन वह लगातार अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मुश्किल ओवर फेंकने का दम दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni को 'बोल्ड' करने के बाद नफरत का शिकार हुए हर्षल पटेल! एक ने कहा- तू तो गया बेटा...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)