IPL 2024 Team of the Tournament: आईपीएल 2024 बीते रविवार समाप्त हो गया था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इस बार हार्दिक पांड्या, राशिद खान और अजिंक्य रहाणे समेत कई टॉप खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. मगर कुछ प्लेयर्स सीजन की शुरुआत से लेकर अंत तक अपनी छाप छोड़ने में लगे थे. किसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो कोई सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप का विजेता बना. वहीं किसी के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के निकले तो कोई बहुत बढ़िया स्ट्राइक रेट से खेला. तो आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को मिलाकर सबसे बेहतर टीम ऑफ द सीजन बनाई जा सकती है.


आईपीएल 2024 में टीम ऑफ द ईयर


टॉप ऑर्डर: विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए 15 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 741 रन बनाए. कोहली ने सीजन में करीब 155 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप भी मिली. उनके साथ सुनील नरेन (KKR) आ जाएं तो क्या ही कहना. नरेन आईपीएल 2024 में पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेलने की फिराक में रहे. उन्होंने हालिया सीजन में 14 मैच खेलते हुए 488 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 180 से भी अधिक रहा. तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग टॉप ऑर्डर को मजबूती दे रही होगी. अभिषेक ने सीजन में 16 मैच खेलते हुए 204 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए.


मिडिल ऑर्डर: चौथा नंबर रियान पराग डिजर्व करते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 15 मैचों में 52 के लाजवाब औसत से 573 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 फिफ्टी भी निकलीं. 5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन बेहतर विकल्प नजर आते हैं. हालांकि सीजन में संजू सैमसन और ऋषभ पंत ने भी खूब सारे रन बनाए, लेकिन मिडिल ओवरों में तेजतर्रार बल्लेबाजी और बेहतर स्ट्राइक के कारण क्लासेन बेहतर नजर आते हैं. क्लासेन ने इस सीजन 16 मैचों में 479 रन बनाए, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 171 का रहा.


लोवर ऑर्डर: सैम कर्रन बेहद खास खिलाड़ी हैं, जो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. कर्रन ने आईपीएल में आधे से ज्यादा सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी की. उन्होंने बल्ले से 13 मैचों में 270 रन बनाए और गेंदबाजी में 16 विकेट चटकाते हुए बहुत घातक साबित हुए. पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में SRH को फाइनल में पहुंचाया और कई बार उनके कप्तानी के फैसले बेहद रोचक रहे. कमिंस ने आईपीएल 2024 में 16 मैच खेलते हुए 18 विकेट झटके.


गेंदबाजी: स्पिन गेंदबाजी पर गौर करें तो आईपीएल 2024 में KKR के वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, जो सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने सीजन में 21 विकेट चटकाए हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी में उनके जोड़ीदार के रूप में कुलदीप यादव बेहतर विकल्प हो सकते हैं, जिन्होंने 11 मुकाबलों में 16 विकेट लिए. तेज गेंदबाजी अटैक की कमान निःसंदेह यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी, जिन्होंने सीजन में 20 विकेट लिए. वहीं हर्षल पटेल को कैसे टीम ऑफ द ईयर से बाहर किया जा सकता है, जो 24 विकेट लेने साथ आईपीएल 2024 में पर्पल कैप के विजेता बने.


आईपीएल 2024 टीम ऑफ द ईयर: विराट कोहली, सुनील नरेन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सैम कर्रन, पैट कमिंस (कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: मेगा ऑक्शन से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, लिस्ट में नहीं कृणाल पांडया