MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. पांड्या ने चेज़ करते हुए मुकाबले को जीतने की इच्छा जताई और MI ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. मुंबई ने पीयूष चावला की जगह श्रेयस गोपाल को खिलाने का निर्णय लिया है. वहीं RCB ने 3 बदलाव किए हैं. विल जैक्स टीम के लिए डेब्यू कर रहे होंगे, इस बार महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है और विजय कुमार विशक को भी आखिरी 11 में शामिल किया गया है.


टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान ने क्या कहा


हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच पहले जैसी लग रही है, लेकिन चेज़ करते समय बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है. ड्यू काफी अहम रोल अदा कर सकती है, इसलिए चेज़ करना ही सही विकल्प होगा. हमें अच्छी शुरुआत करते हुए उनपर दबाव बनाना होगा. हमने किसी बल्लेबाज की फिफ्टी के बिना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. पावरप्ले में गेंदबाजी करना अहम होगा. हमने एक बदलाव किया है, पीयूष चावला की जगह श्रेयस गोपाल खेल रहे होंगे."


टॉस के बाद RCB के कप्तान ने क्या कहा


फैफ डु प्लेसिस ने कहा, "हमने पहले भी कई बदलाव किए हैं और इस बार भी कुछ नए खिलाड़ी खेल रहे होंगे. खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके मिलने चाहिए, लेकिन हमारे लिए परिस्थितियां खराब होती जा रही हैं, इसलिए अब बदलाव का समय आ गया है. हम निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में मात खा रहे हैं और इस बार अपनी किस्मत बदलने का प्रयास करेंगे. हम भी पहले गेंदबाजी ही करते क्योंकि इस मैदान पर चेज़ करना ही अच्छा होता है. पिच अच्छी दिखाई दे रही है. हमने 3 बदलाव किए हैं. विल जैक्स डेब्यू करेंगे, जो 3 नंबर पर खेलेंगे. महिपाल लोमरोर और विशक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएटजी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मढवाल


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फैफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप


यह भी पढ़ें:


WILL JACKS RCB: आरसीबी के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे विल जैक्स, टी20 मुकाबलों में जड़ चुके हैं शतक