नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले फिल साल्ट ने डेब्यू में ठोका अर्धशतक, SRH के गेंदबाजों की खूब की पिटाई
IPL 2024: KKR vs SRH मैच में एक ऐसे खिलाड़ी ने अर्धशतक ठोक दिया है, जिसके लिए ऑक्शन में किसी ने बोली तक नहीं लगाई थी. अब उन्होंने रिप्लेस होकर विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए हैं.
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स का मैच 23 मार्च को ईडन गार्डन्स पर खेला गया. SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले KKR को बल्लेबाजी को न्योता दिया था. कोलकाता की टीम हालांकि पहले 10 ओवर में बेहद संघर्ष की स्थिति में दिखाई दी, लेकिन आखिरी 10 ओवरों में आंद्रे रसेल के तूफान ने टीम का स्कोर 208 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी ने भी KKR के लिए अर्धशतक जड़ा है, जो ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था.
अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने ठोका अर्धशतक
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत फिल सॉल्ट और सुनील नारायण ने की. सॉल्ट उस समय क्रीज़ पर टिके रहे जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. एक छोर से सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर और नितीश राणा लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. ऐसे में सॉल्ट ने जिम्मेदारी लेते हुए 40 गेंद में 53 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने इस अहम पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए.
आपको याद दिला दें कि साल 2023 के दिसंबर महीने में हुए IPL 2024 के ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल सॉल्ट पर किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने बोली नहीं लगाई थी. उन्हें मौका इसलिए मिला क्योंकि इंग्लैंड के एक अन्य खिलाड़ी जेसन रॉय ने निजी कारणों से आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था, जिन्हें KKR ने ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस कारण कोलकाता ने फिल सॉल्ट को जेसन रॉय की जगह देने का निर्णय लिया. उन्हें भी KKR ने उनके बेस प्राइस यानी 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. पहले ही मैच में 53 रन की पारी खेलकर सॉल्ट ने संकेत दे दिए हैं कि वो पंजाब किंग्स के लिए एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज बनकर विपक्षी टीमों के पसीने छुड़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
KKR VS SRH: ईडन गार्डन्स में आया रसेल का तूफान, कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 209 का लक्ष्य