IPL 2024: KKR से हार के बाद कोहली समेत RCB के खिलाड़ियों ने की पार्टी, फोटो देख भड़के फैंस; सुनाई खरी-खोटी
आईपीएल 2024 में भी बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक पिछले सीजन जैसा ही रहा है. टीम लगातार मैच हार रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में कोहली टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं.
![IPL 2024: KKR से हार के बाद कोहली समेत RCB के खिलाड़ियों ने की पार्टी, फोटो देख भड़के फैंस; सुनाई खरी-खोटी IPL 2024 Virat Kohli and RCB Players attend party One8 Commune in Hyderabad Anuj Rawat Lomror Karn Suyash Vyshak IPL 2024: KKR से हार के बाद कोहली समेत RCB के खिलाड़ियों ने की पार्टी, फोटो देख भड़के फैंस; सुनाई खरी-खोटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/16614d3fca4481c9a3a0d6e43d6d427c1713956240271854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 सीजन बेहद खराब चल रहा है. बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में जाना अब मुश्किल हो गया है. टीम ने अब तक 8 मैच खेलकर सिर्फ एक मैच जीता है. हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स ने अपना 8वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला. इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद विराट कोहली समेत कुछ खिलाड़ी कोलकाता में पार्टी करते नजर आए. पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद पूरी टीम को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.
कौन कौन खिलाड़ी हैं उस तस्वीर में
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है, जिसमें विराट कोहली, कर्ण शर्मा, महीपाल लोमरोर, वैशाख विजयकुमार, अनुज रावत और सुयश प्रभुदेसाई कोलकाता के वन8 कम्यून रेस्टोरेंट में नजर आ रहे हैं. बता दें कि वन8 कम्यून एक रेस्टोरेंट चेन है, जिसके मालिक खुद विराट कोहली हैं.
Anuj Rawat, Lomror, Karn, Suyash & Vyshak with Virat Kohli at the One8 Commune in Hyderabad. 👌 pic.twitter.com/BKl7PUp9Uv
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 24, 2024
फोटो पर क्यों खरी-खोटी सुना रहे फैंस
यह फोटो रॉयल चैलेंजर्स फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई. फैंस इस बात से खफा हैं कि जब उनकी टीम आईपीएल 2024 में सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है, तब खिलाड़ी घूम रहे हैं. फैंस ने वायरल तस्वीर पर गुस्से वाले कमेंट्स किए. एक फैन ने लिखा, "जब टीम 7 में से 7 मैच हार चुकी है, तो ये सब करने में उन्हें कोई शर्म नहीं आती."
यहां देखिए फैंस ने गुस्से में क्या-क्या कमेंट किए
आईपीएस 2024 में बेंगलुरु का अबतक का प्रदर्शन
अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 मैच खेले हैं. जिसमें से उसे केवल एक मैच में ही जीत मिली है. रॉयल चैलेंजर्स का नेट रन रेट -1.046 है. टीम दो पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर 10वें नंबर पर है.
RCB का अगला मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना अगला मुकाबला 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह आईपीएल 2024 का 41वां मैच होगा. आईपीएल 2024 में दोनों टीमों का पिछला मुकाबला टी20 फॉर्मेट का अब तक का सबसे हाई स्कोरिंग मैच था, जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 549 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: इस सीजन चौके-छक्के लगाने में ये बल्लेबाज हैं आगे, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)