No-ball Controversy: नो-बॉल पर विराट कोहली को दिया गया आउट? जानें क्या कहता है ICC का नियम
KKR vs RCB: आईपीएल के 36वें मैच में विराट कोहली को जिस गेंद पर आउट किया गया, अब वह चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोग उस आउट को नो-बॉल कह रहे हैं. जानिए क्या कहता है आईसीसी का नियम
Virat Kohli No-ball Controversy: आईपीएल के 36वें मैच में हुए एक आउट ने अब विवाद की शकल धारण कर ली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसी गेंद पर आउट हुए जिसने सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में हंगामा खड़ा कर दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
हाल ही में आईपीएल मैच में विराट कोहली के आउट होने पर जमकर बवाल मचा. दरअसल, कोहली को एक ऐसी गेंद पर आउट दिया गया जिसे देखकर लगा कि वो कमर से ऊपर फेंकी गई खतरनाक गेंद थी. लेकिन क्या ये वाकई नो-बॉल थी?
कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कोहली को एक फुल टॉस गेंद फेंकी. कोहली ने थोड़ा ऊपर खेलकर गेंद को कैच दे दिया. अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. भले ही कोहली ने रिव्यू लिया, फैसला नहीं बदला. हालांकि, कई लोगों को लगा कि कोहली को गलत आउट दिया गया. मगर गौर करने वाली बात ये है कि कोहली ने रिव्यू लिया था, तो फैसला टेक्नोलॉजी के जरिए हुआ था.
According to the 3rd umpire, Virat Kohli was outside his crease.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2024
- It's a fair delivery or a No Ball according to you? pic.twitter.com/GkESFX73Nj
तो फिर कोहली को आउट क्यों करार दिया गया?
अगर गेंद कमर से ऊपर जाती है और बल्लेबाज स्ट्राइक पर खड़ा होता है, तो उसे नो-बॉल माना जाता है. लेकिन कोहली के मामले में ऐसा नहीं था.
टेक्नोलॉजी के अनुसार, राणा की गेंद सही थी क्योंकि कोहली क्रीज से बाहर खड़े थे. गेंद और बल्ले का टकराव भी शरीर से काफी आगे हुआ था. टेक्नोलॉजी ने ये भी बताया कि अगर कोहली क्रीज के अंदर होते तो गेंद उनके कमर से 0.92 मीटर की ऊंचाई पर आती. कोहली की कमर की ऊंचाई 1.04 मीटर है. इस हिसाब से गेंद नो-बॉल नहीं मानी जा सकती थी.
Virat was indeed out as per the official rule book. The rule states that for a delivery to be considered a no ball, the ball must be at waist height as it crosses the stepping crease.
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 21, 2024
In Kohli's situation, while the ball was at waist height when he encountered it, as it crossed… pic.twitter.com/RHLHZpnnTg
क्या कहता है रूल बुक?
आईसीसी के नियम 41.7 के अनुसार, गेंदबाज अगर सीधे बल्लेबाज की कमर से ऊपर से गुजरने वाली गेंद फेंकता है, जिसे पिच पर गिरे बिना फेंका गया हो, तो उसे नो-बॉल माना जाएगा. लेकिन, इस मामले में ये नियम कोहली के पक्ष में नहीं गया.
ये नियम बल्लेबाज की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. भले ही गेंद लगने से बल्लेबाज को चोट न पहुंचे, फिर भी ये गेंद नो बॉल ही गिनी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Slow Over Rate IPL Rule: क्या है स्लो ओवर रेट का नियम? गायकवाड़-राहुल समेत कई कप्तानों को देना पड़ा लाखों का जुर्माना