(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: विराट कोहली के करियर पर दाग की तरह यह रिकॉर्ड, लिस्ट में कार्तिक-रोहित भी शामिल
IPL 2024 Virat Kohli: विराट कोहली ने आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन उनके करियर पर एक दाग भी लगा है.
IPL 2024 Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली ने आईपीएल में कई बेतहरीन रिकॉर्ड बनाए हैं. वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरते ही एक और उपलब्धि हासिल कर लेंगे. कोहली आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. लेकिन कोहली के दाम पर एक दाग भी लगा है. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैच हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा, कोहली से नीचे हैं.
कोहली ने आईपीएल में डेब्यू के बाद अभी तक टीम नहीं बदली है. वे आरसीबी के लिए ही खेले हैं. कोहली आरसीबी के लिए खेलते हुए 124 हारे हुए मुकाबलों में शामिल रहे. वे अपनी विस्फोटक पारी से इन मैचों को नहीं जिता पाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक फिलहाल आरसीबी का हिस्सा हैं. लेकिन वे कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. कार्तिक 122 हारे हुए मुकाबलों में शामिल रहे हैं. रोहित शर्मा 118 हारे हुए मुकाबलों में शामिल रहे हैं.
कोहली के अगर आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले 249 मैचों में 7897 रन बनाए हैं. कोहली ने इस टूर्नामेंट में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है. वे बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी दमदार साबित हुए हैं. कोहली ने आईपीएल में 114 कैच लिए हैं. वे 4 विकेट भी ले चुके हैं.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 62वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में उतरते ही कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. वे आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली से पहले यह कारनामा कोई नहीं कर पाया है.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 KKR: रमनदीप सिंह को भारी पड़ गई गलती, BCCI ने लगा दिया जुर्माना