Jake Fraser-McGurk: आईपीएल 2024 का 35वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जहां जमकर रनों की बारिश हुई. हैदराबाद ने 20 ओवर में दिल्ली के लिए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था. एसआरएच ने 7 विकेट खोकर 267 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में डीसी 200 रन भी नहीं बना सकी.


लेकिन रनों के इस पहाड़ का सामना करने में डीसी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने तीसरे ओवर में ही एसआरएच गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर के पसीने छुड़ा दिए.


सुंदर पर भारी पड़े फ्रेजर मैकगर्क
हैदराबाद के लिए वॉशिंगटन सुंदर तीसरा ओवर डालने आए. तब तक डीसी ने दो विकेट खो दिए थे और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया था. लेकिन तीसरे ओवर में सुंदर के सामने फ्रेजर मैकगर्क बल्लेबाजी कर रहे थे. सुंदर की पहली गेंद पर फ्रेजर मैकगर्क ने चौका लगाया. दूसरी गेंद पर भी उन्होंने चौका लगाया. लेकिन सुंदर की तीसरी गेंद पर फ्रेजर मैकगर्क ने छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर भी सुंदर को चौका झेलना पड़ा. पांचवीं और छठी गेंद पर फ्रेजर मैकगर्क ने गेंद को हवा में घुमाया और छक्का जड़ दिया. फ्रेजर मैकगर्क के इस ओवर में 30 रन बने थे.






आईपीएल 2024 के अनसोल्ड खिलाड़ी थे जेक फ्रेजर मैकगर्क
आईपीएल करियर में फ्रेजर मैकगर्क अब तक तीन मैच ही खेल पाए हैं. उन्होंने इन तीन मैचों में 222.22 स्ट्राइक रेट के साथ 140 रन बनाए हैं. इनका हाईएस्ट स्कोर 65 है. जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शाामिल है. लेकिन जेक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल 2024 की नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए पर साइन किया. फ्रेजर-मैकगर्क बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए भी खेलते हैं.


डीसी बनाम एसआरएच स्कोर कार्ड
डीसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. एसआरएच ने छह ओवर में बिना कोई विकेट खोए 130 रन बना लिए थे. हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 266 रन बनाए और डीसी के सामने 267 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में दिल्ली ने 2 ओवर के अंदर 2 विकेट खो दिए थे. लेकिन फ्रेजर मैकगर्क की बदौलत डीसी ने 7 ओवर में 100 रन बनाए. इसके बाद डीसी की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई. और 19.1 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स 199 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. एसआरएच ने यह मैच 67 रन से जीत लिया.


यह भी पढ़ें: Slow Over Rate IPL Rule: क्या है स्लो ओवर रेट का नियम? गायकवाड़-राहुल समेत कई कप्तानों को देना पड़ा लाखों का जुर्माना