Afghanistan Cricketers: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम धीरे-धीरे एक बड़ी क्रिकेट टीम बनती जा रही है, क्योंकि उनके खिलाड़ी हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं, और लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन करके दुनिया को अपना दम दिखा रहे हैं. भारत में आयोजित हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी अफगानिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भी हुआ.
आईपीएल 2024 के लिए अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने रिटेन किया है, जबकि तीन खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में खरीदा गया है. इस तरह से आईपीएल 2024 में अफगानिस्तान के कुल 8 खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन अब शायद ऐसा होना मुश्किल होगा.
आईपीएल नहीं खेल पाएंगे अफगानी क्रिकेटर्स
दरअसल, आईपीएल 2024 के लिए रिटेन या बिकने के बाद भी कुछ अफगानिस्तान खिलाड़ियों का आईपीएल 2024 में खेल पाना मुश्किल हो सकता है. ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं दिया है. इन तीन खिलाड़ियों में नवीन उल हक, मुज़ीब उर रहमान, और फज़लहक फ़ारुख़ी का नाम शामिल है.
अफगानिस्तान के इन तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अगले दो सालों तक एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने की संभावना नहीं है. दरअसल, अफगानिस्तान के इन तीन खिलाड़ियों ने 1 जनवरी से एसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त होने की इच्छा व्यक्त की थी. उसके बाद ही एसीबी यानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2024 के लिए इन तीनों खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में देरी करने का फैसला किया है, और इस मामले की पूरी तरह से जांच कराने के लिए एक समिति का गठन किया है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसीबी ने अपनी वेबसाइट में कहा है कि, "इन खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करने का आग्रह कॉमर्शियल लीग्स में भाग लेना, और अफगानिस्तान के लिए खेलने से ज्यादा अपने व्यक्तिगत हितो को प्राथमिकता देने का नतीजा है, जो कि एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी मानी जाती है. इस कारण अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाने का फैसला किया है."
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मुज़ीब उर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा है, जबकि फज़लहक़ फ़ारुख़ी को सनराइज़र्स हैदराबाद, और नवीन उल हक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन किया है.