Mumbai Indian Mistake Before IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले टीम में बड़े बदलाव किए थे. टीम ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया. टीम को पांच बार खिताब जिता चुके रोहित शर्मा को हटाने से पहले मुंबई की टीम ने एक बार भी नहीं सोचा और सीधा उनसे कप्तानी छीन ली. अब पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताया कि कैसे मुंबई ने बड़ी गलती कर दी.
युवी ने बताया कि कैसे हार्दिक को बतौर कप्तान इस्तेमाल किया जा सकता था. पूर्व भारतीय बैटर का मानना है कि अचानक से हार्दिक को रोहित की जगह कप्तानी सौंप देना ठीक फैसला नहीं है.
युवी ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर पांच बार आईपीएल जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें हटाना बड़ा फैसला था. मैं टीम में किसी को लाता, जैसे कि वह हार्दिक पांड्या को लाए, लेकिन फिर मैं रोहित शर्मा को एक और सीज़न देता और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनने देता और देखता कि फ्रेंचाइजी कैसे काम कर रही है."
यानी युवराज सिंह ने साफ कर दिया कि वह हार्दिक को उपकप्तान के रूप में रोहित शर्मा की कप्तानी में एक साल खिलाते और फिर देखते कि क्या वाकई उन्हें टीम कमान सौंपी जा सकती है या नहीं. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
गुजरात को चैंपियन बना चुके हैं हार्दिक
बता दें कि हार्दिक पांड्या इससे पहले दो सालों के लिए गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे. उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात की टीम को डेब्यू सीज़न (आईपीएल 2022) में ही चैंपियन बना दिया था. फिर अगले सीज़न गुजरात की टीम ने हार्दिक की कप्तानी में फाइनल मुकाबला चेन्नई के खिलाफ खेला. हालांकि वहां उन्हें धोनी के धुरंधरों के आगे शिकस्त झेलनी पड़ी.
लेकिन फिर अचानक से खबर आई कि मुंबई ने हार्दिक पांड्या को कैश डील में गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया. इसके बाद मुंबई ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हार्दिक पांड्या मुंबई की कप्तानी करेंगे.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: बेहद करीबी शख्स की मौत बनी हैरी ब्रूक के आईपीएल छोड़ने की वजह, बयां किया दर्द!