Gujarat Titans IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से ठीक पहले कई टीमों में बड़े बदलाव हो सकते हैं. गुजरात टाइटंस नए सीजन में नए हेड कोच के साथ दिख सकती है. आशीष नेहरा की गुजरात से छुट्टी हो सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात नेहरा का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. वहीं कुमार संगाकारा राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं. खबर है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड संगाकारा को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है.


क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक गुजरात की टीम कोचिंग स्टाफ में कई नए बदलाव कर सकती है. इस सिलसिले में वे नेहरा का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाना चाह रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो आशीष नेहरा की गुजरात से छुट्टी हो सकती है. टीम का पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. हार्दिक पांड्या टीम का साथ छोड़ चुके थे. उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.


नेहरा की कोचिंग में चैंपियन बनी थी गुजरात -


गुजरात ने नेहरा की मौजदूगी में खिताब जीता था. टीम 2022 में चैपिंयन बनी थी. इसके बाद 2023 में दूसरे नंबर पर रही. उसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल खेला. लेकिन फिर भी नेहरा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.


संगाकारा ने राजस्थान का छोड़ा साथ तो द्रविड़ को मिल सकता है मौका -


संगाकारा राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं. दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड संगाकारा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के मूड में है. संगाकारा को व्हाइट बॉल कोच बनाया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो वे राजस्थान से अलग हो जाएंगे. अगर संगाकारा गए तो टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए रास्ता बन सकता है. द्रविड़ राजस्थान के लिए खेल भी चुके हैं और उनकी अब तक कोचिंग करियर शानदार रहा है. द्रविड़ की कोटिंग में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता.


यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat: क्या विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल? डिसक्वालीफिकेशन के मामले पर CAS ने दिया बड़ा अपडेट