IPL 2025 Mega Auction: दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ में खरीदा, अर्शदीप 18 करोड़ में बिके
Kagiso Rabada IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. वहीं अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने खरीदा.
Kagiso Rabada IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा पर गुजरात टाइटंस ने बड़ा दांव लगाया है. रबाडा को गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. रबाडा का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. वे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था. रबाडा को इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी खरीदने की कोशिश की. लेकिन वे नाकाम रहे.
रबाडा 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए थे. उन पर पहली बोली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगाई. आरसीबी अंत तक रही. उसने 10.50 करोड़ रुपए तक बोली लगाई. लेकिन अंत में गुजरात ने बाजी मार ली. गुजरात ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. रबाडा का अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है.
रबाडा का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक 80 मैच खेले हैं. इस दौरान 117 विकेट लिए हैं. रबाडा का एक आईपीएल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. रबाडा 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 71 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 101 वनडे मैचों में 157 विकेट लिए हैं.
गुजरात ने रबाडा के साथ-साथ जोस बटलर को भी खरीदा है. बटलर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन गुजरात ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. टीम ने इससे पहले शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन किया था. गिल टीम के कप्तान हैं.
यह भी पढ़ें : Shreyas Iyer बने IPL के सबसे महंगे प्लेयर, पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा; दिल्ली ने भी अंत तक लड़ी लड़ाई