IPL 2025: आईपीएल का बढ़ने वाला है रोमांच, BCCI ने बनाया है प्लान, जानें क्या हो सकता है बदलाव
IPL 2025 Updates: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल 2025 में एक अहम बदलाव कर सकता है. बोर्ड टूर्नामेंट में मैच बढ़ाने का प्लान बना सकता है.
![IPL 2025: आईपीएल का बढ़ने वाला है रोमांच, BCCI ने बनाया है प्लान, जानें क्या हो सकता है बदलाव ipl 2025 bcci may will change format 74 matches of 84 matches for next season IPL 2025: आईपीएल का बढ़ने वाला है रोमांच, BCCI ने बनाया है प्लान, जानें क्या हो सकता है बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/15/eefdf4512ebe75f2342471daaaf8a4ca1723716785430344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2025 Updates: आईपीएल 2025 को लेकर प्लानिंग शुरू हो चुकी है. इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. लिहाजा कई खिलाड़ियों की टीमें बदल जाएंगी. इस बीच एक और अहम खबर सामने आयी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट में मैचों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है. लेकिन इस सीजन में 74 मैच ही खेले जाने की संभावना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल में मैच बढ़ाए जा सकते हैं.
'इकोनॉमिक्स टाइम्स' की एक खबर के मुताबिक जय शाह ने कहा, ''हमने आईपीएल 2025 के लिए अभी 84 मैच करवाने का फैसला नहीं किया है. खिलाड़ियों पर पहले से ही लोड है. हालांकि यह कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है. लेकिन बीसीसीआई तय करेगी कि 74 मैच खेले जाएंगे या फिर 84 मैच.'' अहम बात यह है कि बीसीसीआई के मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 और 2026 के सीजन 84 मैच खेले जाने हैं.
बीसीसीआई आईपीएल में आगे मैच बढ़ाने का प्लान कर सकती है. 2025 और 2026 के लिए 84 मैच का प्लान था. लेकिन अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है. इसके बाद आईपीएल 2027 में 94 मैच आयोजित करने का प्लान बन सकता है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल टीवी और डिजिटल राइट्स के ऑनर्स, स्टार इंडिया और वायकोन18 74 मैचों के पक्ष में हैं. वहीं फ्रेंचाइजी 84 मैचों के पक्ष में है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले सीजन में निराशाजनक रहा था. टीम अब ऑक्शन से पहले कई बदलाव कर सकती है. ऑक्शन में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव पर सभी की निगाहें होंगी. रोहित को टीम ने कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रोहित के कप्तानी से हटने के बाद पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? जय शाह ने दे दिया है जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)