IPL 2025 CSK Team Players List: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं. पहले उन्होंने मॉक ऑक्शन करवा कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब उन्होंने 'द अल्टीमेट ऑक्शन' नाम के एक इवेंट को होस्ट किया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की एक ऐसी टीम तैयार की गई है, जिसमें कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि CSK ने आईपीएल 2025 से पूर्व कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इन पांच खिलाड़ियों के नाम एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पाथिराना और शिवम दुबे है.


इस 'द अल्टीमेट ऑक्शन' में CSK की 12 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की गई है और 7 खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर रखा गया है. चेन्नई पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है और 'द अल्टीमेट ऑक्शन' की लिस्ट अनुसार सीएसके ने डेवोन कॉनवे को राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके दोबारा खरीदा है. बता दें कि चेन्नई ने गायकवाड़ और जडेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं इस ऑक्शन में चेन्नई द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी टी नटराजन हैं, जिन पर 10 करोड़ रुपये की बोली लगी.


'द अल्टीमेट ऑक्शन' अनुसार CSK का स्क्वाड: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, एडन मारक्रम, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम कर्रन, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, मथीशा पाथिराना, टी नटराजन, रोमारियो शेफर्ड, शेरफान रदरफोर्ड, विलियम ओ'रूर्के, यश ठाकुर, राजवर्धन, हंगरगेकर, अथर्व तावड़े, सुयश प्रभुदेसाई.




CSK के पर्स में कितनी रकम बाकी?


चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. चेन्नई ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ऑक्शन में एक फ्रैंचाइजी को कम से कम 18 खिलाड़ियों की टीम तैयार करनी होती है. इसका मतलब बचे हुए 55 करोड़ रुपये में CSK को कम से कम 13 खिलाड़ी खरीदने होंगे. बताते चलें कि आईपीएल 2025 में भी टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे होंगे.


यह भी पढ़ें:


Champions Trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, चीन को 1-0 से हराया