Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उसे दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए उसे 210 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि फिर भी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी. लखनऊ की हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत से बातचीत करते हुए नजर आए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गई है. 


लखनऊ की हार के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट शेयर की. यूजर्स ने दावा किया कि गोयनका एक बार फिर नाराज अपने कप्तान से नाराज हो गए. जबकि ऐसा कुछ नहीं था. टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के बीच सामान्य बातचीत हुई. अहम बात यह है कि वे दोनों हंसते हुए भी नजर आए. गोयनका ने मंगलवार को ऋषभ पंत के साथ की तस्वीरों को भी शेयर किया. 


लखनऊ के लिए मार्श-पूरन ने किया दमदार प्रदर्शन -


लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रन बनाए. इस दौरान मिचेल मार्श ने 72 रन बनाए. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 6 छक्के लगाए. पूरन ने 30 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन बनाए. मिलर ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया.


लखनऊ का अगला किससे है मुकाबला -


लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से है. हैदराबाद और लखनऊ के बीच 27 मार्च को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद में ही आयोजित होगा. वहीं इसके बाद लखनऊ का पंजाब किंग्स से मैच होगा. लखनऊ और पंजाब के बीच 1 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. टीम का आखिरी लीग मैच भी हैदराबाद से ही है. यह मैच 18 मई को खेला जाएगा.














यह भी पढ़ें : DC vs LSG: 50 लाख के खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए किया करोड़ों का काम, विपराज ने ऐसे बदला पूरा खेल