IPL 2025: सिर्फ 3 खिलाड़ी रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स, इस भारतीय को बनाएगी हेड कोच; मुनाफ पटेल को भी मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
Delhi Capitals Head Coach: रिकी पोंटिंग 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच बने हुए थे. IPL 2025 से पहले ही उन्होंने दिल्ली का साथ छोड़ दिया था.
![IPL 2025: सिर्फ 3 खिलाड़ी रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स, इस भारतीय को बनाएगी हेड कोच; मुनाफ पटेल को भी मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी ipl 2025 delhi capitals retained players list three players including rishabh pant former indian cricketers hemang badani munaf patel coach IPL 2025: सिर्फ 3 खिलाड़ी रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स, इस भारतीय को बनाएगी हेड कोच; मुनाफ पटेल को भी मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/16/55d19baffae72cf1099d489fefbe02231729079987592975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2025 Delhi Capitals Head Coach: आईपीएल 2024 के समापन के बाद रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच पद छोड़ दिया था. अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन करीब आ रहा है, लेकिन उससे पहले हेमंग बदानी को दिल्ली का हेड कोच बनाने की अटकलें हैं. पीटीआई अनुसार भारत के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल को भी दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
पीटीआई के हवाले से आईपीएल के एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट भारतीय कोचों की तलाश में है. इस तलाश के दौरान भारत के 2 पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी और मुनाफ पटेल का नाम सामने आया है. बदानी को हेड कोच, वहीं मुनाफ पटेल को गेंदबाजी कोच का रोल दिया जा सकता है. बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स का मालिकाना हक GMR और JSW ग्रुप के पास है. दोनों पक्षों में एक डील हुई है कि दोनों ग्रुप प्रत्येक 2 साल के लिए दिल्ली टीम को मैनेज करेंगे.
3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली
पीटीआई की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मन बनाया है. पंत को 18 करोड़ रुपये, अक्षर को 14 करोड़, वहीं कुलदीप को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है. इसके अलावा आईपीएल 2024 में धूम मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार जेक फ्रेजर मैकगर्क पर भी दिल्ली मैनेजमेंट की नजर रहेगी. रिपोर्ट अनुसार यदि दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में पैसे बचे रहे तो यह फ्रैंचाइजी मैकगर्क पर राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मन बना चुकी है.
हेमंग बदानी IPL में काम कर चुके हैं
हेमंग बदानी ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 94 रन, वहीं 40 वनडे मैचों में उनके नाम 867 रन हैं. दिसंबर 2021 में बदानी को सनराइजर्स हैदराबाद के फील्डिंग कोच बनाया गया था और उन्हें नया टैलेंट खोजने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. अब यदि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच पद मिलता है तो यह उनके कोचिंग करियर के लिए बहुत बड़ा बूस्ट होगा. वहीं मुनाफ पटेल ने नवंबर 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया था. उन्हें कोचिंग में कोई अनुभव नहीं है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)