James Anderson IPL 2025 Mega Auction: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में खुद को रजिस्टर करवाया. 42 साल के एंडरसन अपने पहले आईपीएल सीजन की तरफ देख रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अब तक एक बार भी आईपीएल नहीं खेला. एंडरसन दुनिया में होने वाली किसी भी लीग का हिस्सा नहीं रहते हैं.
उन्होंने अब तक इंग्लैंड की वैलिटी ब्लास्ट लीग में हिस्सा लिया. अब एंडरसन इंग्लैंड के बाहर टी20 क्रिकेट लीग खेलने के इच्छुक दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडरसन ने आईपीएल के लिए अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रुपये का रखा है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि एंडरसन पर कौन सी टीम बोली लगाती है.
10 साल पहले खेला था आखिरी टी20 मैच
बता दें कि एंडरसन ने अपने करियर का आखिरी टी20 मैच करीब 10 साल पहले खेला था, जब उन्होंने 2014 में आखिरी बार वैलिटी ब्लास्ट में हिस्सा लिया था. ऐसे में यह सवाल और दिलचस्प हो जाता है कि 42 साल के तेज गेंदबाज को कौन खरीदेगा? जिसने आखिरी टी20 मैच 10 साल पहले खेला. इस सवाल का जवाब तो ऑक्शन में ही मिलेगा.
इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
एंडरसन इंग्लैंड के लिए बीते कई सालों से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने जुलाई, 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में आखिरी मुकाबला खेलकर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम लगाया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद एंडरसन को इंग्लैंड के खेमे में मेंटॉर के रूप में देखा गया.
अब तक ऐसा रहा टी20 करियर
एंडरसन ने अब तक अपने टी20 करियर में 44 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों 44 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 32.14 की औसत से 41 विकेट अपने नाम कर लिए, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/23 का रहा. एंडरसन ने इस दौरान 8.47 की इकॉनमी से रन खर्च किए. इसके अलावा 10 पारियों में बैटिंग करते हुए 23 रन भी स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025: पहली बार इटली के खिलाड़ी ने आईपीएल ऑक्शन में किया रजिस्टर, जानें कौन है ये प्लेयर