IPL 2025: अगर ये गलती हुई तो बैन हो जाएंगे विदेशी खिलाड़ी, आईपीएल में आने वाला सबसे कठोर नियम
IPL 2025 Overseas Player Ban Rule: अगर विदेशी खिलाड़ी बिना किसी ठोस वजह से के आईपीएल से नाम वापस लेंगे तो उनके लिए दिक्कत हो जाएगी. ऐसी खिलाड़ियों पर दो साल का बैन भी लग सकता है.
IPL 2025 New Rules: आईपीएल 2025 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी सिलसिले में फ्रेंचाइजी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में विदेशी खिलाड़ी सबसे अहम मुद्दा रहे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल में एक कठोर नियम लागू हो सकता है. यह नियम उन विदेशी खिलाड़ियों के लिए होगा, जो ऑक्शन में बिकने के बाद नाम वापस ले लेते हैं. ऐसे खिलाड़ियों पर दो साल तक का बैन भी लग सकता है. हालांकि इस पर अभी फैसला लेना बाकी है.
दरअसल आईपीएल टीमें विदेशी खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से काफी परेशान रही हैं. यह मसला मीटिंग में काफी गंभीरता से लिया गया. क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक टीम मालिकों ने सुझाव दिया है कि बिना किसी ठोस कारण के नाम लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर 2 साल के लिए बैन लगाया जाए. रिपोर्ट के मुताबिक सभी 10 फ्रेंजाइजी इस पर राजी हो गई हैं. ऑक्शन में बिकने के बाद कई बार खिलाड़ी आईपीएल में खेलने से इनकार कर देते हैं.
ऑक्शन को लेकर भी चाल चलते हैं विदेशी खिलाड़ी? -
एक यह भी मामला सामने आया है कि कई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेते हैं. लेकिन वे मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दे देते हैं. मेगा ऑक्शन में बड़े प्लेयर्स काफी ज्यादा होते हैं. ऐसी स्थिति में मेगा ऑक्शन में अधिकतर खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा बड़ी बोली नहीं लग पाती है. लेकिन मिनी ऑक्शन में बड़े खिलाड़ी कम होते हैं. लिहाजा यहां ज्यादा पैसा मिलने की संभावना होती है. पिछले मेगा ऑक्शन में 2022 में सबसे बड़ी बोली 15.25 करोड़ रुपए की लगी थी. जबकि पिछले मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ में बिके थे.
बता दें कि आईपीएल 2025 में कई बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं. टीमें नए नियमों को लागू करने की ओर बढ़ रही हैं. लेकिन अभी तक इस पर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: ICC ने पाकिस्तान के लिए खोला खजाना, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिए 586 करोड़!