IPL 2025: हार्दिक पांड्या के खिलाफ हुई साजिश? हर स्टेडियम में करवाया गया ट्रोल, अब खुला मुंबई इंडियंस का पूरा राज
Hardik Pandya IPL 2025: हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पांड्या को ट्रोल करवाने के लिए आईपीएल के पिछले सीजन में साजिश की गई थी.
Hardik Pandya IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खेमे में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. आईपीएल 2025 से पहले टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी को लेकर हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाया जा सकता है. इस मामले पर एक और अहम जानकारी सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या के खिलाफ पिछले सीजन में साजिश हुई थी. उन्हें नेगेटिव पीआर के जरिए ट्रोल करवाया गया था. इस मामले में रोहित शर्मा का नाम भी सामने आया है.
दरअसल स्पोर्ट्सयारी के एक वीडियो में हार्दिक और मुंबई इंडियंस को लेकर दावा किया गया है. इसके मुताबिक रोहित समेत कई खिलाड़ी नहीं चाहते हैं कि हार्दिक टीम के कप्तान रहें. इसके साथ ही एक और दावा किया गया है. पांड्या को आईपीएल 2024 में काफी ट्रोल किया गया था. यह एक साजिश के तहत प्लान किया गया था. हार्दिक के लिए नेगेटिव पीआर का इस्तेमाल किया गया. नेगेटिव पीआर का मतलब है कि किसी व्यक्ति की छवि को सोशल मीडिया के जरिए नकारात्मक बना देना. यही पांड्या के साथ हुआ.
पांड्या के खिलाफ किसने करवाई थी साजिश -
सचिन तेंदुलकर का मुंबई इंडियंस में काफी दखल है. वे और रोहित दोनों ही पांड्या को अगले सीजन में कप्तानी नहीं देना चाहते हैं. पांड्या के खिलाफ हुई साजिश में भी रोहित का नाम खींचा जा रहा है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. पांड्या को लेकर इरफान पठान ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने पांड्या को लेकर नकारात्मक बातें शेयर की थीं.
अगले सीजन में सूर्या बन सकते हैं कप्तान -
रोहित और सचिन सूर्यकुमार यादव को टीम का नया कप्तान बनाना चाहते हैं. सूर्या टी20 में टीम इंडिया के भी कप्तान बन चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या की जगह हार्दिक कप्तान बनने वाले थे. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. पांड्या के खिलाफ कई खिलाड़ी अपनी राय रख चुके हैं.
All of them are victims of Rohit Sharma's brutal and negative PR. pic.twitter.com/byoP4oyaSL
— KL BASIT (@klbasit1) August 25, 2024
यह भी पढ़ें : Watch: शाहीन अफरीदी की हरकत ने पूरे पाकिस्तान को किया शर्मसार, टीम हडल के दौरान ये क्या कर दिया