Jasprit Bumrah Update: IPL 2025 से पहले NCA पहुंचे जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज, जानें कब होगी वापसी
IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अभी तक एनसीए से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला है. बुमराह चोट की वजह से अभी मैदान से बाहर चल रहे हैं.

Jasprit Bumrah IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं. बुमराह आईपीएल 2025 से ठीक पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचे. बुमराह गुरुवार को फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए आए. वे एक हफ्ते पहले भी आए थे. लेकिन तब गेंदबाजी के दौरान दिक्कत का सामना कर रहे थे. वे पूरी तरह से फिट नहीं थे. लेकिन अब मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुमराह की जल्द ही मैदान पर वापसी होगी.
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक बुमराह गुरुवार को एनसीए पहुंचे. यहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा. बुमराह अगर पूरी तरह से फिट रहे तो उनकी मैदान पर वापसी हो सकती है. बुमराह जब पिछली बार आए थे तो उनको हल्का दर्द हो रहा था. वे पूरी तरह से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. बुमराह को इसी वजह से दोबारा आने की सलाह दी गई थी.
कब चोटिल हुए थे जसप्रीत बुमराह -
बुमराह काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे. बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में दिक्कत हुई थी. वे इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए थे. बुमराह इसके बाद रिहैब के लिए गए. अब वे काफी हद तक ठीक हो गए हैं.
आईपीएल में कब से खेलेंगे जसप्रीत बुमराह -
बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए कब से खेलेंगे, इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. बुमराह की वापसी पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करती है. अगर वे बॉलिंग और फील्डिंग के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करेंगे तो जल्दी ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 New Rule: आईपीएल पहले बदले कई नियम, गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज, BCCI ने हटाया बैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

