Kolkata Knight Riders IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां शुरू होने वाली हैं. इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. सभी टीमें खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी करेंगी. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो वह अपने कई प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है. इस लिस्ट में तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल हो सकता है. मिचेल स्टार्क, फिलिप साल्ट और नीतीश राणा को रिलीज किया जा सकता है. स्टार्क को टीम ने पिछले सीजन में खरीदा था और वे काफी महंगे बिके थे. लेकिन अब रिलीज किया जा सकता है.


केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. जबकि स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थे. स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी काफी कोशिश की थी. लेकिन गुजरात ने 24.50 करोड़ रुपए के बाद बोली नहीं लगाई थी. स्टार्क ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 17 विकेट झटके थे. लेकिन वे काफी ज्यादा महंगे हैं. इस वजह से केकेआर उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती है.


फिलिप स्लाट -


केकेआर फिलिप साल्ट को भी रिलीज करने पर विचार कर सकती है. साल्ट आईपीएल में अभी तक सिर्फ 2 ही सीजन में खेल सके हैं. उन्होंने कुल 21 मैच खेले हैं. इसमें 653 रन बनाए हैं. साल्ट ने आईपीएल 2023 के 9 मैचों में 218 रन बनाए थे. जबकि 2024 में 435 रन बनाए. लेकिन वे केकेआर के रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट बाहर हो सकते हैं. कोलकाता के पास रिटेन करने के लिए काफी कम विकल्प होंगे. लिहाजा वह साल्ट को ड्रॉप कर सकती है.


नीतीश राणा -


केकेआर नीतीश राणा को सैलरी के तौर पर फिलहाल 8 करोड़ रुपए दे रही है. वे 2018 से टीम के साथ हैं. राणा को 2021 तक सैलरी के तौर पर 3.40 करोड़ रुपए मिलते थे. इसके बाद 2022 में सैलरी बढ़ाई दी गई. टीम ने उन्हें 2024 में रिटेन किया. लेकिन अब उन्हें बाहर किया जा सकता है. राणा को अभी 8 करोड़ रुपए मिल रहे हैं. केकेआर के सामने सबसे बड़ी दिक्कत आईपीएल के नियम है. रिटेन करने वाले प्लेयर्स की संख्या कम होगी. लिहाजा वे भी छूट सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Watch: CPL में जानलेवा गेंद का शिकार हुए आजम खान, देखें कैसे टला बड़ा हादसा