Rishabh Pant Imitate Sunil Gavaskar: क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की शुरुआत होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं. 22 मार्च को आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा. आईपीएल शुरू होने से पहले सभी 10 टीमों के कप्तान बीसीसीआई के मुख्यालय पर मिलेंगे. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड बोलकर पंत गुस्से में किसी को डांटते हुए दिख रहे हैं.


ऋषभ पंत ने उतारी सुनील गावस्कर की नकल


ऋषभ पंत का स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड बोलते हुए का वीडियो आईपीएल से पहले एक विज्ञापन के शूट का है. वह किसी पर गुस्सा नहीं हो रहे हैं. वह दिग्गज सुनील गावस्कर की नक़ल उतार रहे हैं. आपको याद दिला दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौथे टेस्ट के तीसरे दिन वह एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हो गए थे. इसके बाद कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड बोलकर अपनी भड़ास निकाली थी.






ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रूपये की बड़ी रकम के साथ ऑक्शन में खरीदा था. उन्होंने पंत के हाथों में टीम की कमान सौंपी है, जो इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं.


लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड 2025


ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडन मार्क्रम, मिशेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिगवेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मोहसिन खान.


लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का शेड्यूल



  • 24 मार्च - बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30)- विशाखापट्नम

  • 27 मार्च- बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (7:30)- हैदराबाद

  • 1 अप्रैल - बनाम पंजाब किंग्स (7:30)- लखनऊ

  • 4 अप्रैल - बनाम मुंबई इंडियंस (7:30)- लखनऊ

  • 6 अप्रैल - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (3:30)- ईडन गार्डन्स

  • 12 अप्रैल - बनाम गुजरात टाइटंस (3:30)- लखनऊ

  • 14 अप्रैल - बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (7:30)- लखनऊ

  • 19 अप्रैल - बनाम राजस्थान रॉयल्स (7:30)- जयपुर

  • 22 अप्रैल - बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30)- लखनऊ

  • 27 अप्रैल - बनाम मुंबई इंडियंस (3:30)- मुंबई

  • 4 मई - बनाम पंजाब किंग्स (7:30)- धर्मशाला

  • 9 मई - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (7:30)- लखनऊ

  • 14 मई - बनाम गुजरात टाइटंस (7:30)- अहमदाबाद

  • 18 मई - बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (7:30)- लखनऊ