IPL 2025 Lucknow Super Giants Retention: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट जारी करनी होगी. नए नियमों के मुताबिक एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. इसमें पांच कैप्ड और एक अनकैप्ड प्लेयर शामिल हो सकता है. अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो इसमें रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में केएल राहुल और निकोलस पूरन शामिल हो सकते हैं. इसके साथ-साथ रवि बिश्नोई को भी रिटेन किया जा सकता है.


केएल राहुल को लेकर कई तरह की अफवाह चल रही थी. लेकिन जियो सिनेमा की मानें तो उन्हें लखनऊ फिर से रिटेन कर सकती है. हालांकि वे कप्तान रहेंगे या नहीं, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. निकोलस पूरन कई मौकों पर विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं. उन्हें भई रिटेन किया जा सकता है. देवदत्त पडिक्कल और आयुष बडोनी को भी लखनऊ रिटेन कर सकती है. मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से कहर मचा दिया था. वे भी रिटेन हो सकते हैं.


रवि बिश्नोई को हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के लिए मौका दिया है. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में कई बार कमाल दिखा चुके हैं. रवि बिश्नोई आईपीएल में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. वे आईपीएल में अभी तक 66 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 63 विकेट झटके हैं. बिश्नोई को लखनऊ एक बार फिर से रिटेन कर सकती है.


पडिक्कल दमदार बैटिंग करते हैं. वे अभी तक आईपीएल में 64 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1559 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि वे एक शतक भी जड़ चुके हैं. उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं. पडिक्कल को लखनऊ एक बार फिर से मौका दे सकती है. मयंक को भी हाल ही में टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उन्होंने आईपीएल 2024 में काफी रफ्तार के साथ बॉलिंग की थी. मयंक का नाम रफ्तार की वजह से ही चर्चा में आया. वे एक बार फिर से रिटेन हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Watch: मैच के दौरान मैदान में घुस गया कुत्ता, फिर जो हुआ उसे देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप