IPL 2024 Mega Auction: पहले सेट में मार्की प्लेयर्स पर लगेगी बोली, जानें बहरत का कौन-कौन लिस्ट में शामिल
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे पहले जानिए किन खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. पहली मार्की लिस्ट में कितने भारतीयों को रखा गया है?
IPL 2025 Mega Auction Marquee Players List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को होना है, जिससे पूर्व मार्की प्लेयर्स की लिस्ट जारी की गई थी. मार्की प्लेयर्स की दो सूची हैं और प्रत्येक लिस्ट में 6 खिलाड़ियों को रखा गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं खिलाड़ियों से नीलामी की शुरुआत हो सकती है. अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि पहली बोली किस खिलाड़ी पर लगेगी. उससे पहले आइए जानते हैं कि मार्की लिस्ट में कितने खिलाड़ियों को रखा गया है.
मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में कितने भारतीय
मेगा ऑक्शन के लिए 12 खिलाड़ियों को 'मार्की प्लेयर' का दर्जा दिया गया, जिनमें 7 भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इनके नाम श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं. बताते चलें कि इन सभी भारतीय मार्की खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. पूरी लिस्ट में डेविड मिलर ही ऐसे मार्की प्लेयर हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है.
मेगा ऑक्शन के पहले सेट में इन्हीं मार्की प्लेयर्स पर बोली लग सकती है, जिन पर टीमें करोड़ों रुपये खर्च कर सकती हैं. सभी टीमों के पर्स में कम से कम 45 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस बीच पंजाब किंग्स के पास 110.5 करोड़ और RCB के पास 83 करोड़ रुपये बचे हैं. इन फ्रैंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा मार्की प्लेयर्स पर बोली लगाते देखा जाता है तो यह कोई चौंकाने वाला विषय नहीं होगा.
कितने खिलाड़ी बिकेंगे?
मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, लेकिन उनमें से सिर्फ 574 खिलाड़ियों को ही ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. चूंकि सभी टीम मिलकर 46 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर चुकी हैं, इसलिए नीलामी में अब अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 1st Test: शुभमन गिल की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट, जानें कब होगी मैदान पर वापसी