IPL 2025 Match Fees: आईपीएल 2025 से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आयी है. अब ऑक्शन में कम प्राइस में बिकने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह का घाटा नहीं होगी. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बड़ी घोषणा की है. जय शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि खिलाड़ियों को हर मैच के लिए फीस भी मिलेगी. इसका फायदा कम प्राइस में बिकने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा होगा. प्लेयर्स को एक मैच के लिए 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे.
दरअसल आईपीएल ऑक्शन में कम प्राइस में बिकने वाले खिलाड़ियों को नुकसान हो जाता है. लेकिन मैच फीस के नियम से उन्हें फायदा मिलेगा. मैच फीस कॉन्ट्रैक्ट राशि के अतिरिक्त होगी. बीसीसीआई हर फ्रेंचाइजी को मैच फीस के तौर पर एक सीजन के लिए 12.60 करोड़ रुपए देगी. अगर कोई खिलाड़ी सभी मैच खेलता है तो उसे 1 करोड़ से ज्यादा रुपए मिलेंगे. दिलचस्प बात यह है कि यह राशि कॉन्ट्रैक्ट से अलग होगी.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इसमें बताया, 'आईपीएल के बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाते हुए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. अब हमारे क्रिकेटर्स को मैच फीस के तौर पर 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे. एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 1.05 करोड़ रुपए कॉन्ट्रैक्ट मनी से अलग मिलेंगे. इसके लिए हर फ्रेंचाइजी को एक सीजन के लिए 12.60 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.'
बता दें कि इसका सबसे ज्यादा फायदा ऑक्शन में कम प्राइस में बिकने वाले प्लेयर्स को होगा. कई खिलाड़ी बेस प्राइस पर ही बिक जाते हैं. ऐसे में उन्हें मैच फीस से और प्रोत्साहन मिलेगा.
यह भी पढ़ें : पांच खिलाड़ियों पर खर्च होंगे 75 करोड़! इस तरह मुश्किल पैदा कर रहे IPL के रिटेंशन नियम