IPL 2025 Auction: इस नियम में बदलाव चाहती हैं सभी टीमें, 4 के बजाय इतने खिलाड़ी करना चाहती हैं रिटेन
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं. इसमें सभी टीम फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के प्लेयर रिटेंशन नियमों को लेकर भी चर्चा करना चाहती हैं.
IPL 2025 Mega Auction: बीसीसीआई बोर्ड लीग को आगे बढ़ाने के लिए सिफारिशें मांग रहा है. जिसे लेकर 16 अप्रैल को अहमदाबाद में बीसीसीआई और आईपीएस टीम फ्रेंचाइजी के बीच बैठक होने वाली है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. जिसमें से टीम फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के रिटेन वाले नियमों में बदलाव पर भी बात कर सकती हैं.
क्या चाहते हैं सभी टीम फ्रेंचाइजी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियां बदलाव की मांग कर रही हैं. 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम को बदलते हुए, फ्रेंचाइजियां 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग कर रही हैं. फ्रेंचाइजियां का कहना है कि यह बदलाव टीमों को निरंतरता प्रदान करने और नीलामी में खर्च को कम करने में मदद करेगा.
टीओआई से बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि "चीजें बहुत शुरुआती स्तर पर हैं. बोर्ड लीग को आगे बढ़ाने के लिए सिफारिशें मांग रहा है. खिलाड़ियों को बनाए रखना इसमें एक प्रमुख कारक है. अनौपचारिक चर्चाओं के अनुसार, अधिकांश फ्रेंचाइजी एक प्रावधान रखने के पक्ष में हैं जहां वे नीलामी से पहले आठ खिलाड़ियों रिटेन कर सकती हैं."
अब तक रिटेन करने के क्या हैं नियम?
आईपीएल के नियमों के मुताबिक एक टीम ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हालाँकि, टीमों को तीन से अधिक भारतीय खिलाड़ियों या दो विदेशी खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति नहीं है. अनकैप्ड खिलाड़ियों की रिटेंशन सीमा भी दो तक सीमित है.
जो टीमें चार खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं, उनके कुल 90 करोड़ रुपए में से आईपीएल 42 करोड़ रुपए काट लेता है. पहली पसंद वाले खिलाड़ी की कीमत 16 करोड़ रुपए, दूसरी पसंद की 12 करोड़ रुपए, तीसरी की 8 करोड़ रुपए और चौथी की 6 करोड़ रुपए है.
तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीमों के लिए, आईपीएल 33 करोड़ रुपए की कटौती करता है. पहली पसंद के लिए 15 करोड़ रुपए, दूसरी पसंद के लिए 11 करोड़ रुपए और तीसरी पसंद के लिए 7 करोड़ रुपए.
पर्स की सीमा बढ़ाने की मांग:
टीमों ने मौजूदा पर्स को 90 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए करने की भी मांग कर रही है. इसका कारण यह है कि बीसीसीआई को भारी मीडिया अधिकार सौदे मिले हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच BCCI और टीम मालिकों की मीटिंग, जानिए किस बात पर होगा मंथन और क्या है पूरा माजरा