SRH Probable Retain Players List: सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस की कप्तानी में इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया. हालांकि, टीम खिताब जीतने से चूक गई. फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया और आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. अब अगला सीजन यानी आईपीएल 2025 से पहले हर साल की तरह नीलामी होगी. हालांकि, इस बार की नीलामी काफी खास होगी. दरअसल, इस बार मेगा ऑक्शन है और आईपीएल के नियमों के मुताबिक, मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों के अपने खिलाड़ी रिलीज करने होते हैं, वे सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं. ऐसे में जानिए आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
1- पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. कमिंस ने कई बार अपने दमदार फैसलों से टीम को जीत दिलाई. आईपीएल 2024 के 16 मैचों में कमिंस ने 18 विकेट झटके. कमिंस की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है.
2- अभिषेक शर्मा
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा ने अपने तूफानी प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है. इस सीजन अभिषेक ने 42 छक्के लगाए. आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने 204.22 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए. उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर सकती है.
3- हेनरिक क्लासेन
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है. क्लासेन की खासियत यह है कि वह जितनी तूफानी बैटिंग तेज गेंदबाजों के खिलाफ करते हैं, उतनी ही धुआंधार बैटिंग स्पिनर्स के सामने भी करते हैं. आईपीएल 2024 में क्लासेन ने 171.07 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए. फ्रेंचाइजी उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है.
4- शाहबाज अहमद
स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया. जब टीम को जरूरत पड़ी तो शाहबाज ने बल्ले से मोर्चा संभाला, वहीं जब विकेट लेने की बारी आई तो शाहबाद ने गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया. शाहबाद ने ही हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में जीत दिलाई थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहबाज ही हैदराबाद को फाइनल में लेकर आए थे. ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन कर सकती है.