Rahane Prithvi Shaw IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन गजब हो गया. अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी पहली बारी में अनसोल्ड रहे. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को भी किसी ने नहीं पूछा. विलियमसन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. जबकि रहाणे का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. वहीं पृथ्वी का बेस प्राइस महज 75 लाख रुपए था. पृथ्वी टीम इंडिया से बाहर होने के बाद डोमेस्टिक टीम से भी बाहर हो गए थे. उनके खिलाफ एक्शन भी लिया गया था.
रहाणे टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर हैं. वहीं विलियमसन भी काफी वक्त से टीम से बाहर हैं. रहाणे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. लेकिन उन्हें इस बार ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा. विलियमसन की बात करें तो वे गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन अब उन्हें पहली बार में किसी ने नहीं खरीदा. ये दोनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी धमाल मचा चुके हैं.
पृथ्वी पर किसी ने नहीं लगाई बोली -
पृथ्वी काफी वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. उन्हें हाल ही में मुंबई ने भी टीम से बाहर निकाल दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्वी के खिलाफ एक्शन लिया गया था. उनकी फिटनेस को लेकर भी स्टेट बोर्ड खफा था. पृथ्वी इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन टीम ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था. पृथ्वी अभी तक आईपीएल में 79 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1892 रन बनाए हैं.
मयंक और शार्दुल भी रहे अनसोल्ड -
टीम इंडिया के लिए खेल चुके मयंक अग्रवाल भी अनसोल्ड रहे. मयंक आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. लेकिन वे पहली बार में अनसोल्ड रहे. शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लेकिन वे भी अनसोल्ड रहे. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम दोबारा लिए जा सकते हैं, तब भी टीमें खरीद सकती हैं.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन पहली बार में अनसोल्ड रहे ये खिलाड़ी -
- अजिंक्य रहाणे - भारत
- पृथ्वी शॉ - भारत
- शार्दुल ठाकुर - भारत
- मयंक अग्रवाल - भारत
- डेरिल मिशेल - न्यूजीलैंड
- केन विलियमसन - न्यूजीलैंड
- ग्लेन फिलिप्स - न्यूजीलैंड
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: पंजाब किंग्स और लखनऊ को मिल गया है नया कप्तान? जानें किसे मिलने वाली है जिम्मेदारी