IPL 2025 Mega Auction Akash Ambani: विल जैक्स को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. जैक्स पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. लेकिन इस सीजन में मुंबई ने खरीद लिया. मुंबई के आकाश अंबानी ऑक्शन के बीच आरसीबी से खुश हो गए और वे खुद चलकर गए और मैनेजमेंट के अधिकारियों से हाथ मिलाया. इसकी काफी चर्चा हो रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
दरअसल मुंबई ने विल जैक्स के लिए आखिरी बोली 5.25 करोड़ रुपए की लगाई थी. इसके बाद आरसीबी से आरटीएम के लिए पूछा गया. लेकिन आरसीबी ने साफ इंकार कर दिया. इससे आकाश अंबानी काफी खुश हो गए और वे खुद चलकर गए. उन्होंने आरसीबी के अधिकारियों से हाथ मिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. विल जैक्स दमदार खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
पंजाब किंग्स ने भी विल जैक्स के लिए लगाई थी बोली -
मुंबई ने विल जैक्स पर पहली बोली लगाई थी. इसके बाद पंजाब किंग्स भी बिड में शामिल हो गई. उसने 5 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई. लेकिन इसके बाद मुंबई ने बाजी मार ली और उन्हें खरीद लिया.
आईपीएल में शतक लगा चुके विल जैक्स -
जैक्स अभी तक आईपीएल में 8 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 230 रन बनाए हैं. विल जैक्स आईपीएल में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. जैक्स का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 131 रन रहा है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा है रिकॉर्ड -
विल जैक्स इंग्लैंड के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 383 रन बनाए हैं. उन्होंने एक विकेट भी लिया है. जैक्स 15 वनडे मैचों में 468 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर को चिढ़ाने वाले खिलाड़ी को CSK ने खरीदा, बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा दिया पैसा