Anshul Kamboj CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अंशुल कंबोज को खरीद लिया है. वे बेस प्राइस से करीब 11 गुना ज्यादा पैसे में बिके हैं. सीएसके ने अंशुल को 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. वे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. लेकिन मुंबई ने रिलीज कर दिया था. अंशुल ने एक मुकाबले में श्रेयस अय्यर को आउट करने के बाद चिढ़ाया था. हालांकि यह मामला बहुत ज्यादा चर्चा में नहीं आया था.


अंशुल कई मौकों पर अच्छी गेंदबाजी कर चुके हैं. उन पर मेगा ऑक्शन में पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. लेकिन इसके बाद वह बिड से बाहर हो गई. अंशुल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अंत तक लड़ाई चली. मुंबई ने आखिरी बोली 1.80 करोड़ रुपए की लगाई थी. लेकिन चेन्नई ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपए में खरीद लिया. अंशुल का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.


जब अंशुल ने विकेट लेने के बाद श्रेयस अय्यर को चिढ़ाया -


दरअसल यह मामला आईपीएल 2024 का है. अंशुल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे. मुंबई और कोलकाता के बीच 11 मई को ईडन गार्डन्स में मैच खेला गया. केकेआर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. उसके लिए कप्तान अय्यर नंबर चार पर बैटिंग करने आए. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अंशुल कंबोज ने बोल्ड कर दिया था. अंशुल ने विकेट लेने के बाद अय्यर को नमस्ते किया था. इससे अय्यर थोड़ा चिढ़े हुए भी नजर आए थे.


अंशुल ने पिछले सीजन में किया था आईपीएल डेब्यू -


अंशुल कंबोज ने पिछले सीजन से ही आईपीएल डेब्यू किया है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं. इस दौरान 2 विकेट झटके हैं. अंशुल का ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने 17 टी20 मैचों में 26 विकेट लिए हैं. वहीं लिस्ट ए के 15 मैचों में 23 विकेट झटके हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2025 PBKS: पंजाब किंग्स ने 3 खिलाड़ियों पर लुटाया ज्यादा पैसा, टीम ने कप्तान के लिए खोला खजाना?