Deepak Hooda IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक्शन में है. उसने कई खिलाड़ियों को झटका दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मनीष पांडे पर संदिग्ध एक्शन की वजह से प्रतिबंध लगाया है. दीपक हुड्डा पर भी तलवार लटक रही है. केसी करियप्पा और सौरभ दुबे भी शक के घेरे में हैं. दीपक हुड्डा आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे. हालांकि उन्हें टीम ने अब रिलीज कर दिया है.
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों की लिस्ट जारी की है. इमेंस मनीष पांडे और श्रीजीत कृष्णन का नाम भी है. इन दोनों को गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लगा दिया है. इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व खिलाड़ी दीपक हुड्डा भी शामिल हैं. हालांकि अभी हुड्डा पर प्रतिबंध नहीं लगा है. लेकिन उन पर तलवार लटक रही है. हुड्डा के साथ-साथ करियप्पा और सौरभ भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
हुड्डा का ऐसा रहा है आईपीएल करियर -
अगर दीपक हुड्डा के अब तक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 118 रन बनाए हैं. इस दौरान 1465 रन बनाए हैं. हुड्डा ने 8 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ 10 विकेट भी लिए हैं. हुड्डा ने पिछले सीजन के 11 मैचों में 145 रन बनाए थे. वे इस सीजन में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. हुड्डा के लिए 2024 कुछ खास भी नहीं रहा था. अब उन्हें लखनऊ ने रिलीज भी क दिया है.
24 और 25 नवंबर को ऑक्शन का होगा आयोजन -
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2024 का आयोजन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होना है. इस बार कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. सभी टीमों ने ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट भी जारी की है. इसमें 81 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. वहीं 27 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है.
यह भी पढ़ें : KL Rahul IND vs AUS: केएल राहुल ने पर्थ में किया कारनामा, 3000 टेस्ट रन बनाकर अपने नाम किया रिकॉर्ड