IPL 2025 Mega Auction Rules: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का उत्साह एक-एक दिन बीतने के साथ बढ़ता जा रहा है. कई प्लेयर्स को एक से दूसरी टीम में ट्रेड किए जाने की संभावना है, किन प्लेयर्स को रिटेन किया जाएगा, यह भी एक दिलचस्प सवाल बना हुआ है. वहीं बीसीसीआई (BCCI) सभी फ्रैंचाइजी को ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका देगी, यह भी देखने योग्य बात होगी. तो चलिए उन नियमों पर प्रकाश डालते हैं जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन पर लागू किया जा सकते हैं.


कब होगा ऑक्शन?


पहले हो चुके ऑक्शन पर नजर डालें तो आमतौर पर नीलामी प्रक्रिया दिसंबर या जनवरी महीने में की जाती है. अब तक आईपीएल 2025 के ऑक्शन की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन इस बार BCCI उससे भी एक महीना पहले ऑक्शन को करवा सकती है. यदि रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार नीलामी नवंबर में हो सकती है और ऑक्शन 2 दिन तक चल सकता है.


दूसरी ओर रिटेंशन पॉलिसी को लेकर अब तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. मौजूदा स्थिति के हिसाब से देखा जाए तो हर एक टीम को कुल 4 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति मिलने की अटकलें हैं, जिनमें 3 भारतीय और एक विदेशी प्लेयर शामिल होगा. मगर इस नियम में बदलाव संभव है.


राइट टू मैच कार्ड रहेगा या नहीं?


पहले समझते हैं कि राइट टू मैच कार्ड नियम है क्या. यदि कोई टीम ऑक्शन से पूर्व किसी खिलाड़ी को रिलीज कर देती है, तो नीलामी में वही टीम उस प्लेयर पर लगी सबसे ऊंची बोली को मैच करके, उसी खिलाड़ी को दोबारा खरीद सकती है. कई टीमों ने इस नियम का विरोध किया है. BCCI इस विषय पर भी बड़ा फैसला ले सकता है. यह देखने योग्य बात होगी कि इस बार ऑक्शन नवंबर में करवाया जाता है या फिर से दिसंबर या जनवरी को चुना जाता है.


यह भी पढ़ें:


महज 34 मैचों में ऋषभ पंत ने की MS Dhoni की बराबरी, चेन्नई टेस्ट में हासिल किया बड़ा मुकाम