IPL 2025 Mega Auction Date: आईपीएल मेगा ऑक्शन की डेट पर बड़ा अपडेट, जानें कब और कहां हो सकता है आयोजन
IPL 2025 Mega Auction Date: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. इसका आयोजन नवंबर के आखिरी हफ्ते में या दिसंबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है.
IPL 2025 Mega Auction Date: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. इसको लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही इसको लेकर अपडेट दे सकता है. मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों रिलीज और रिटेन लिस्ट भी सामने आएगी. इससे पहले बीसीसीआई नए रिटेंशन नियम भी जारी करेगी.
आईएएनएस की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई मेगा ऑक्शन की तैयारी में है. इसका आयोजन नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. वहीं नए रिटेंशन नियम अगले कुछ दिनों में घोषित हो सकते हैं. आईपीएल का पहला मेगा ऑक्शन 2014 में हुआ था. जबकि दूसरा मेगा ऑक्शन 2018 में हुआ था. आईपीएल में पिछले 10 सालों में अभी तक यही दो मेगा ऑक्शन हुए थे. लेकिन अब एक बार फिर से इसकी तैयारी की जा रही है.
मेगा ऑक्शन का कहां होगा आयोजन -
मेगा ऑक्शन का आयोजन कहां होगा, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार की तरह इस बार भी ऑक्शन का आयोजन विदेश में हो सकता है. इस बार मिडिल ईस्ट को चुना जा सकता है. आईपीएल 2024 में ऑक्शन का आयोजन दुबई में हुआ था. जबकि 2023 इससे पहले देश में ही ऑक्शन का आयोजन होता रहा है. लेकिन इस बार फिर से विदेश में आयोजन हो सकता है.
कई बड़े प्लेयर्स की बदलेगी टीम -
आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियमों की घोषणा होगी. इसी पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी. ऐसी स्थिति में कई बड़े प्लेयर्स की टीम बदल जाएगी. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को लेकर कई तरह की अफवाह सामने आयी है. रोहित को मुंबई ने पिछले सीजन में कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई थी. रोहित के फैंस भी इस बात से नाराज थे.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: गंभीर या पोंटिंग; कौन है आईपीएल का सबसे महंगा कोच? जानें कितनी मिलती है सैलरी