IPL 2025 Mega Auction Date & Venue: आईपीएल 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका वेन्यू भी तय हो गया है. इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन सउदी अरब की राजधानी रियाद में हो सकता है. हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट भी शेयर करनी होगी.


आईपीएल के पिछले ऑक्शन का आयोजन दुबई में हुआ था. लेकिन इस बार रियाद को चुना जा सकता है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए और भी शहर लिस्ट में थे. लंदन और सिंगापुर को लेकर भी विचार किया जा रहा था. स्टारस्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक रियाद को ही ऑक्शन के लिए चुना गया है. रियाद का टाइम जोन भारत के हिसाब से ठीक माना जाता है. इसके साथ ही ब्रॉडकास्ट के मामले में भी आसानी होगी.


आखिरी चरण में चल रही है वेन्यू की तैयारी - 


ऑक्शन वेन्यू को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. तैयारी अब अंतिम चरण में है. ऑक्शन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी से जुड़े अधिकारी रियाद पहुंचेंगे. उनके साथ-साथ जियो और डिज्नी स्टार की बड़ी टीम भी जाएगी. ऑक्शन का लाइव प्रसारण जियो के साथ स्टार पर किया जा सकता है.


मेगा ऑक्शन से पहले आ जाएगी खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट -


दरअसल सभी टीमों को 31 अक्टूबर से पहले खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी करनी है. उन्हें बीसीसीआई को यह लिस्ट सौंपनी होगी. इसके बाद ऑक्शन की बारी आएगी. इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदल सकती हैं. रोहित शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था. रोहित को मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में कप्तानी से हटा दिया था. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रोहित को मुंबई रिटेन कर सकती है. उनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? झूठे दावे की खुल गई पोल