IPL 2025 Mega Auction Day 2 Foreign Players: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हो रहा है. दो दिन तक चलने वाले ऑक्शन का पहला दिन (24 नवंबर) पूरा हो चुका है. अब दूसरे दिन यानी आज भी (25 नवंबर) ऑक्शन में कई बड़ी बोलियां लग सकती हैं. पहले दिन ऋषभ पंत सबसे महंगे 27 करोड़ में बिके थे. वहीं जोस बटलर 15.75 करोड़ के साथ बिकने वाले ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. लेकिन आज यानी दूसरे दिन 5 विदेशी खिलाड़ी बटलर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और पंत का रिकॉर्ड भी खतरे में आ सकता है.
1- सैम कर्रन
आईपीएल 2024 तक सैम कर्रन पंजाब किंग्स के साथ रहे. पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2023 में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी मोटी रकम मिल सकती है.
2- विल जैक्स
आईपीएल 2024 में विल जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आए थे. जैक्स ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में विल जैक्स ऑक्शन के दूसरे दिन जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 15 करोड़ से ज्यादा की कीमत हासिल कर सकते हैं.
3- अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा था. जोसेफ पर इस बार भी टीमें मोटी रकम खर्च कर सकती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जोसेफ पर कौन सी टीम कितनी रकम खर्च करती है.
4- रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को दमदार हिटिंग के लिए जाना जाता है. पॉवेल किसी भी टीम में फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. ऐसे में टीमें पॉवेल को बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. पिछले सीजन पॉवेल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे.
5-मार्को यानसन
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन पर भी टीमें बड़ी बोली लगाने से नहीं कतराएंगी. बॉलिंग के साथ-साथ यानसन बैटिंग करने की भी खासी काबीलियत रखते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यानसेन किस टीम का हिस्सा बनते हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL Auction Day 2 Time: कितने बजे शुरू होगा दूसरे दिन का ऑक्शन? 493 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली