IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव, मेगा ऑक्शन से पहले टीमों की होगी मीटिंग
IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल फ्रेंचाइजीज की जल्द मुलाकात हो सकती है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी जल्द ही आईपीएल फ्रेंचाइजी से मुलाकात कर सकते हैं. इस मीटिंग में तीन अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसमें पहला मसला यह होगा कि मेगा ऑक्शन को हर 5 साल पर आयोजित करवाया जाएगा. इसके साथ ही टीमों को 4 से 6 प्लेयर रिटेन करने की इजाजत दी जाए. इस मीटिंग में एक और मुद्दा सामने रखा गया, जो कि काफी अहम रहा.
आईपीएल फ्रेंचाइजी तीन साल की जगह पांच साल के अंतर पर मेगा ऑक्शन करवाना चाहती हैं. इसके साथ ही हर टीम को कम से कम 8 राइट टू मैच (आरटीएम) का ऑप्शन दिया जाएगा. इसके जरिए टीमें मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली को मैच करवाकर अपनी टीम के खिलाड़ी को खरीद सकती हैं.
5 साल पर मेगा ऑक्शन क्यों चाहती हैं टीमें -
क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी से जुड़े अधिकारी ने बताया कि इससे टीमों को फायदा मिलेगा. जब टीमें को ऑक्शन के लिए लंबा गैप मिलेगा तो युवा खिलाड़ियों की तैयार किया जा सकेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा अनकैप्ड प्लेयर्स को मिलेगा. लेकिन अभी तीन साल पर मेगा ऑक्शन हो रहा है.
आरटीएम ऑप्शन बढ़वाना चाहती हैं टीमें -
आईपीएल फ्रेंचाइजी चाहती हैं आरटीएम के ऑप्शन को बढ़ाकर 8 किया जाए. इसका फायदा खिलाड़ियों को भी होगा. टीमें अपने कोर प्लेयर को ऑक्शन के दौरान फिर से खरीद सकेंगे. उन पर लगी सबसे बड़ी बोली के दाम को मैच करवाकर टीम में वापसी करवाई जा सकेगी.
बीसीसीआई अधिकारियों और फ्रेंचाइजीज़ के बीच होने वाली मीटिंग में ये सभी मुद्दे अहम हो सकते हैं. लेकिन इन पर अभी फैसला नहीं लिया गया है. बता दें कि इस बार कई टीमें नए कप्तान की तलाश में है. लिहाजा मेगा ऑक्शन में कई बड़े प्लेयर इधर-उधर हो सकते हैं. टीमें कुछ बड़े प्लेयर्स को रिलीज भी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका को झटका, चोट की वजह से बाहर हुए दुष्मंथ चमीरा