IPL Auction 2025 Fixed: आईपीएल की मेगा नीलामी में जब खिलाड़ियों पर बोली लग रही होती है तब टीमों के मालिक कभी एक-दूसरे को घूरते तो कभी मुस्कुराते हुए भी दिख जाते हैं. लेकिन जब इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स की बारी आई तो मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी RCB की ऑक्शन टेबल पर हाथ मिलाने जा पहुंचे. इसी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टिम डेविड को खरीदा है. दरअसल विल जैक्स और टिम डेविड के इस ट्रेड को एक फैन ने फिक्सिंग का नाम दे दिया है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने दावा किया है कि RCB और MI के बीच पहले ही डील पक्की हो गई थी कि वो क्रमशः टिम डेविड और विल जैक्स को खरीदने वाले हैं. इस फैन ने बताया कि एक तरफ बेंगलुरु ने विल जैक्स को 5.3 करोड़ में MI को बेच दिया है और उससे कहीं कम रकम देकर 3 करोड़ रुपये में टिम डेविड को खरीदा है. वायरल पोस्ट में इस ट्रेड को पूरी तरह फिक्स बताया गया.
विल जैक्स पर विवाद क्यों?
विल जैक्स ने 2024 में RCB के लिए खेलते हुए अपना IPL डेब्यू किया था. पूरे सीजन में उन्होंने बेंगलुरु के लिए 8 मैचों में करीब 33 के औसत से 230 रन बनाए थे. जैक्स खासतौर पर अपने 175.57 के तूफानी स्ट्राइक रेट के कारण चर्चाओं में आए और वो जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने 2 विकेट लिए थे. ऐसे में जैक्स को RCB के लिए तुरुप का इक्का माना जा रहा था, इन सब पहलुओं के बावजूद RCB ने आरटीएम का सुनहरा मौका गंवा दिया था.
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी शायद इसलिए भी विल जैक्स को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद कर खुश दिखे, क्योंकि जैक्स के पास टी20 करियर में 191 मैचों का अनुभव है. इस विशाल करियर में उन्होंने 4,847 रन बनाने के अलावा 60 विकेट भी चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें:
टी20 इंटरनेशनल में हुआ बड़ा 'अचंभा', सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हो गई टीम