IPL 2025 Mega Auction Full Players List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा. 'मेगा ऑक्शन' नाम ही दर्शा रहा है कि इसमें देश-विदेश के दिग्गज खिलाड़ियों पर भी बोली लगने वाली है और सभी 10 टीमों के पर्स को मिलाकर देखा जाए तो उनके पास 641.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. ऋषभ पंत से लेकर जोस बटलर और केएल राहुल जैसे नामी खिलाड़ी इस बार नीलामी में उतरने वाले हैं. खैर इस सबसे पहले जान लेते हैं कि नीलामी में कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और उनमें से कितने प्लेयर बिकने वाले हैं?


कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?


आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए दुनिया भर से कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सभी 10 टीमों ने इनमें से 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है. इसका मतलब 24-25 नवंबर को कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इनमें से 366 भारतीय खिलाड़ी और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.


क्या बिकेंगे सभी 574 खिलाड़ी?


नीलामी में 574 खिलाड़ियों का नाम सामने आएगा, लेकिन इनमें से केवल 204 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी और हर एक टीम के स्क्वाड में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. इसका मतलब आईपीएल के किसी एक सीजन में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या 250 हो सकती है, लेकिन ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, यानी 204 प्लेयर्स के स्लॉट अब भी खाली हैं.


ऑक्शन के लिए 1200 करोड़ का पर्स


BCCI ने इस बार आईपीएल टीमों का पर्स बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया था, यानी ऑक्शन में हर एक टीम के पास अपनी-अपनी टीम तैयार करने के लिए 120 करोड़ रुपये होंगे. चूंकि नीलामी से पहले सभी 10 टीम 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं, जिन पर 588.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. वहीं बाकी 204 स्लॉट को भरने के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 641.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


जेल में बंद है पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, अब भारतीय दिग्गज ने जो कहा आपका दिल जीत लेगा