(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2025 Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स को किसे-किसे करना चाहिए रिटेन? भज्जी ने बताए पांच खिलाड़ियों के नाम
Delhi Capitals IPL 2025: हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है. भज्जी ने वे पांच नाम बताए हैं, जिन्हें रिटेन करना चाहिए.
Delhi Capitals IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों को 31 अक्तूबर तक का वक्त दिया है. लिहाजा जल्द ही खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट सामने आएगी. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की काफी चर्चा है. हरभजन सिंह ने पंत के साथ-साथ दिल्ली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली को किसे-किसे रिटेन करना चाहिए.
दरअसल ऋषभ पंत को लेकर कई तरह की अफवाह सामने आई है. फैंस सोशल मीडिया पर पंत से जुड़ी कई पोस्ट शेयर कर चुके हैं. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर भज्जी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिटेंशन लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत का होना चाहिए. हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ''अगर मैं दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट टीम में होता तो ऋषभ पंत का नाम पहले रखता.''
भज्जी ने बताया किसे-किसे करना चाहिए रिटेन -
हरभजन सिंह ने दूसरा नाम अक्षर पटेल का लिया. अक्षर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. भज्जी ने कहा कि पंत के बाद दूसरा नाम अक्षर पटेल का होना चाहिए. उन्होंने तीसरा नाम ट्रिस्टन स्टब्स का लिया. हरभजन के मुताबिक चौथे खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क होने चाहिए. वहीं पांचवें खिलाड़ी मिचेल मार्श होने चाहिए.
दमदार रहा है ऋषभ पंत का प्रदर्शन -
ऋषभ पंत विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. वे दिल्ली के लिए कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. पंत ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले थे. इस दौरान 446 रन बनाए थे. पंत ने तीन अर्धशतक लगाए थे. वे एक्सीडेंट की वजह से 2023 में नहीं खेल पाए थे. लेकिन उन्होंने इसके बाद विस्फोटक कमबैक किया. पंत आईपीएल में अभी तक 111 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 3284 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: टीम इंडिया में आते ही बढ़ा वाशिंगटन सुंदर का दाम, ये तीन टीमें करोड़ों खर्च करने को तैयार!