IPL 2025 Mega Auction, Travis Head: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन करीब तीन महीने बाद दिसंबर में होना है, लेकिन इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है. दरअसल, जल्द ही सभी टीमों को अपने-अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. इसी वजह से आगामी सीजन की नीलामी सुर्खियों में बनी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. नियमों के हिसाब से मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. वहीं बाकी सभी खिलाड़ियों को उन्हें रिलीज करना होता है. खबरों की मानें तो इस बार बीसीसीआई इस नियम में बदलाव कर सकती है. अब सभी टीमें चार के बजाय पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी. हालांकि, अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.
अगर ट्रेविस हेड रिलीज हुए तो...
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड लगातार अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चर्चा में बने रहते हैं. आईपीएल 2024 में भी हेड ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया था. इसी वजह से फैंस बोल रहे हैं कि अगर ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया तो फिर वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 की नीलामी में ट्रेविस हेड को 6 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि, हेड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर हेड रिलीज कर दिए गए तो फिर नीलामी में हर टीम उन्हें खरीदने की कोशिश करेगी.
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा था हेड का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड ने 15 मैचों में 191.55 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे. इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे. आईपीएल 2024 में हेड के बल्ले से 64 चौके और 32 चौके निकले हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने में हेड का अहम रोल रहा था.