IPL 2025 Mega Auction: 51 करोड़ के बजट में KKR किस खिलाड़ी पर लगाएगी दांव? ये रहा टीम का पूरा गणित
Kolkata Knight Riders IPL 2025: केकेआर का मेगा ऑक्शन के लिए बजट 51 करोड़ रुपए है. उसने 69 करोड़ रुपए रिटेंशन में खर्च किए हैं.
![IPL 2025 Mega Auction: 51 करोड़ के बजट में KKR किस खिलाड़ी पर लगाएगी दांव? ये रहा टीम का पूरा गणित IPL 2025 Mega Auction Kolkata Knight riders target players budget 51 crore INR IPL 2025 Mega Auction: 51 करोड़ के बजट में KKR किस खिलाड़ी पर लगाएगी दांव? ये रहा टीम का पूरा गणित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/bac53bbacf8069b624a3d9d7f5eb83741731594933142344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Knight Riders IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने तैयारी कर ली है. टीमों ने हाल ही में खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. लेकिन इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है. अय्यर दमदार खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं. अब केकेआर का बजट 51 करोड़ रुपए है. उसने रिटेंशन में 69 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. अब टीम मेगा ऑक्शन के दौरान बड़े खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.
केकेआर ने पिछले सीजन में खिताब जीता था. लेकिन उसके अधिकतर खिलाड़ी रिलीज हो चुके हैं. लिहाजा कुछ नए खिलाड़ी भी ऑक्शन के बाद टीम में शामिल होंगे. केकेआर मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाजों की तलाश में होगी. उसके पास हमेशा से बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. केकेआर ने मिचेल स्टार्क को रिलीज कर दिया है. वे काफी महंगे बिके थे. लेकिन अब उन्हीं की तरह किसी घातक गेंदबाज पर बड़ा दांव लगा सकती है. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जे का नाम शामिल है.
केकेआर को मजबूत मिडिल ऑर्डर की तलाश -
केकेआर ने नितीश राणा और श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. अब उसे मजबूत मिडिल ऑर्डर की भी जरूरत है. केकेआर अंगकृष रघुवंशी और सरफराज खान की तरह जा सकती है. इन दोनों पर दांव लगाया जा सकता है. इनके साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज को भी खरीदने की कोशिश कर सकती है. गुरबाज को भी केकेआर ने रिलीज कर दिया था.
केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन - रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)
केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज - नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: युजवेंद्र चहल को खरीदेगी RCB? 12 करोड़ रुपए होगा दाम, जानें क्या है सचए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)