Mallika Sagar IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. इस बार ऑक्शनीर मल्लिका सागर होंगी. मल्लिका कई ऑक्शन में नजर आ चुकी हैं. वे काफी अनुभवी हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग के साथ-साथ वीमेंस प्रीमियर लीग में भी ऑक्शनीर की भूमिका निभा चुकी है. वे आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भी इसी भूमिका में थी. उनके पास करीब दो दशकों का अनुभव है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल ऑक्शन में ऑक्शनीर मल्लिका सागर होंगी. मल्लिका के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज है. वे आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनीर हैं. उन्होंने 2024 में पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लिया था. अब वे दूसरी बार इसमें नजर आएंगी. उनका अनुभव करीब दो दशकों का है.
मल्लिका से पहले ये रहे हैं आईपीएल के ऑक्शनीर -
मल्लिका से पहले पुरुष ही आईपीएल में ऑक्शन की भूमिका में नजर आए हैं. उनसे पहले रिचर्ड मेडली, ह्यूज एडमीड्स और चारू शर्मा इस भूमिका में नजर आ चुके हैं. लेकिन अब मल्लिका को दोबारा चुना गया है. वे आईपीएल और वीमेंस प्रीमियर लीग के साथ-साथ प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनीर की भूमिका निभा चुकी हैं.
कब और कहां होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन -
पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर होगा. इस बार सउदी अरब को चुना गया है. सउदी अरब के जेद्दा में ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
ये रहा ऑक्शन का पूरा हिसाब-किताब -
आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. इसके साथ ही 30 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से हैं. इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों के लिए 204 स्लॉट उपलब्ध हैं. टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. अगर पर्स की बात करें तो सभी टीमों को 204 खिलाड़ियों पर 641.5 करोड़ रुपए खर्च करने हैं. 558.5 करोड़ रुपए रिटेंशन पर खर्च हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: भारत की आपत्ति पाकिस्तान पर पड़ी भारी, ICC का फैसला, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी