IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. इस सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट भी जारी की जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीमें नवंबर में खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं और इसके बाद दिसंबर में मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. मेगा ऑक्शन का वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है. फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के लिए पॉलिसी में होने वाले बदलाव का इंतजार कर रही हैं. इसकी जल्द ही घोषणा हो सकती है.


क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन दिसंबर में हो सकता है. इससे पहले सभी टीमें 15 नवंबर तक खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर सकती हैं. बीसीसीआई के अधिकारियों ने पिछले महीने आईपीएल टीमों के मालिकों के साथ मुलाकात की थी. इसमें आईपीएल पॉलिसी पर चर्चा हुई थी. अब इस सितंबर के आखिरी में बीसीसीआई की सालाना मीटिंग होनी है. इसी के आसपास नए नियमों की घोषणा हो सकती है. इसके बाद अगले सीजन की तैयारी तेजी से शुरू होगी.


मुंबई , दिल्ली या कोलकाता में हो सकता है मेगा ऑक्शन -


आईपीएल 2024 के ऑक्शन का आयोजन दुबई में हुआ था. जबकि इससे पहले देश में ही ऑक्शन का आयोजन हुआ था. अगर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की बात करें तो इसके लिए तीन वेन्यू सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेगा ऑक्शन देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता या मुंबई में हो सकता है. लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.


क्या बदल जाएंगे कई टीमों के कप्तान -


आईपीएल 2025 से पहले कई तरह की अफवाह सामने आयी है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में कई टीमों के कप्तान बदल जाएंगे. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में कप्तान बदल दिया था. उसने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी दे दी थी. इस पर काफी बवाल हुआ था. इस बार भी मुंबई में की बदलाव हो सकते हैं. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स समेत कई टीमें बदलाव के साथ नजर आ सकती हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2025 Retention Rule: आईपीएल रिटेंशन नियमों को लेकर आया बड़ा अपडेट, बीसीसीआई जल्द ही करेगी खुलासा